भोपालमध्यप्रदेश

राज्य शिक्षा केन्द्र की पहल: 25 को आयोजित होगा राज्य स्तरीय शैक्षिक ओलंपियाड, भाग लेंगे दूसरी से 8वीं तक के छात्र

धनराजू एस ने बताया कि इस ओलम्पियाड में कक्षा दूसरी से लेकर आठवीं तक की प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थी ओएमआर शीट पर प्रश्न हल करेंगे। यह व्यवस्था राज्य शिक्षा केन्द्र ने विगत वर्ष से प्रारंभ की है। जिससे बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बाल्यकाल से ही अनुभव प्राप्त होगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 2 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र प्रदेश स्तरीय शैक्षिक ओलंपियाड आयोजित करने जा जा रहा है। यह आयोजन 25 अगस्त को आयोजित होगा। विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड 02 चरणों (जन-शिक्षा केन्द्र स्तरीय एवं जिला स्तरीय) में होगा। शासकीय प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड एवं Word Power Championship तथा माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस बात की जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने दी है।

धनराजू एस ने बताया कि इस ओलम्पियाड में कक्षा दूसरी से लेकर आठवीं तक की प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थी ओएमआर शीट पर प्रश्न हल करेंगे। यह व्यवस्था राज्य शिक्षा केन्द्र ने विगत वर्ष से प्रारंभ की है। जिससे बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बाल्यकाल से ही अनुभव प्राप्त होगा। शैक्षिक ओलम्पियाड में कक्षा दूसरी और तीसरी के विद्यार्थयों के लिए अंग्रेजी, हिन्दी एवं गणित विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी। कक्षा चौथी और पांचवीं के विद्यार्थी अंग्रेजी, हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण अध्ययन विषय के प्रश्न हल करेंगे। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित के साथ ही सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी ओलम्पियाड के दौरान आयोजित होगी।

जन-शिक्षा केन्द्र स्तरीय परीक्षा के लिए ऐसे होगा स्कूलवार छात्रों का चयन
प्राथमिक स्तर के ओलम्पियाड़ एवं Word Power Championship में प्रत्येक शासकीय प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 2 से 5 तक की प्रत्येक कक्षा से 02-02 विद्यार्थी अर्थात एक विद्यालय से कुल 08 विद्यार्थी जन-शिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। माध्यमिक स्तर के लिये प्रत्येक शासकीय माध्यमिक विद्यालय से जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलम्पियाड़ परीक्षा में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों की संख्या का निर्धारण उस शाला के नामांकन के आधार पर होगी।

ऐसे होंगे ओलम्पियाड़ के प्रश्न पत्र
जन-शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों के लिए 01 प्रश्न पत्र होगा जिसमें अंग्रेजी (20 प्रश्न), हिन्दी (15 प्रश्न) एवं गणित (15 प्रश्न) इस प्रकार तीनों विषयों के कुल 50 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। वहीं कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों के लिए भी 01 प्रश्न पत्र होगा जिसमें अंग्रेजी (20 प्रश्न), हिन्दी (10 प्रश्न), गणित (10 प्रश्न) एवं पर्यावरण (10 प्रश्न) इस प्रकार चार विषयों के कुल 50 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। कक्षा 6 से 8 के लिए भी एक ही प्रश्न पत्र होगा। जिसमें में छ: विषय क्रमश: हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं प्रश्न मंच (सामान्य ज्ञान), प्रत्येक विषय के पृथक्-पृथक् 20-20 प्रश्न सहित कुल 120 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

जिला स्तरीय ओलम्पियाड़ परीक्षा के लिये ऐसे होगा विद्यार्थियों का चयन
प्रत्येक जन-शिक्षा केन्द्र से कक्षा 2 एवं 3 के तीनों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित) के 04-04 टॉपर विद्यार्थी तथा कक्षा 4 एवं 5 से चारों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित पर्यावरण) के टॉपर 04-04 विद्यार्थी अर्थात प्रत्येक जन-शिक्षा केन्द्र से कक्षा 2-5 के कुल 28 विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। कक्षा 6 से 8 के तहत जन-शिक्षा केन्द्र स्तर से सर्वाधिक अंको के आधार पर प्रत्येक विषय से 04-04 विद्यार्थियों के रुप में एक जन-शिक्षा केन्द्र से कुल 24 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा। ओलम्पियाड के सुचारू संचालन तथा पर्यवेक्षण के लिये राज्य स्तर से जिला प्रभारी अधिकारी भी जिला मुख्यालयों में उपस्थित रहेंगे। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने इस शैक्षिक ओलम्पियाड़ परीक्षा हेतु जन शिक्षा केन्द्रों पर सुचारु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये सफलता पूर्वक कार्य संपादन के लिये जिला कलेक्टर्स को पत्र के माध्यम से लेख किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button