धर्म

शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के बेजोड़ उपाय,बनेंगे बिगड़े काम

हिन्दू पुराणों (Hindu Puran) में शनि देव को धर्मराज और न्याय के देवता के नाम से जाना जाता है। शनि सूर्य-पुत्र के नाम से ख्यात है। मान्यता के अनुसार में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित किया गया है। शनि देव कर्मों के मुताबिक फल देते हैं. बुरे कर्म वाले लोगों को अगर शनि देव दंडित करते हैं, तो अच्छे कर्म वाले लोगों पर उनकी शुभ दृष्टि रहती हैं। शनिवार के दिन प्रातः स्नान कर शनिदेव की पूजा-आराधना करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. यदि आपके जीवन में धन, नौकरी और व्यापार संबंधित समस्याएं चल रही हैं तो ये है कुछ उपाए जिनसे आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं.माना जाता है कि शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं.इतना ही नहीं जिसकी भी कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर बैठे होते हैं, वो अपने जीवन में कई समस्याओं का समाना। शनिवार को शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं और पाना चाहते हैं उनका आशीर्वाद तो जानिए ये आसान उपाय-

दान दाता बनें
गरीबों और ज़रुरतमंदों की मदद करने वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है। अगरआप भी शनिदेव की कृपा चाहते हैं तो आपको भी दान पुण्य करते रहना चाहिए. शनिदेव की कृपा के पात्र बनने के लिए ज़रुरतमंदों को काले चने, काले तिल, उड़द दाल और सवच्छ कपड़े सच्चे मन से दान करते रहना चाहिए।

हनुमान जी का पूजन
सूर्यास्त के बाद हनुमानजी का पूजन करें. पूजन में सिन्दूर, काली तिल्ली का तेल, इस तेल का दीपक एवं नीले रंग के फूल का प्रयोग करें।

शनि देव के नाम
इन 10 नामों से शनिदेव का पूजन करें: कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद व पिप्पलाद।

रुद्राक्ष की माला
सुबह प्रातः काल उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर कुश के आसन पर बैठ जाएं। सामने शनिदेव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें व उसकी पंचोपचार से विधिवत पूजन करें। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से नीचे लिखे किसी एक मंत्र की कम से कम पांच माला जप करें तथा शनिदेव से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें।

सरसों के तेल का दीपक
शनिवार को शाम के वक्त बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। फिर दूध और धूप चढ़ाएं।

काली गाय की सेवा
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे आसान है कि गाय की सेवा की जाए। आप किसी काली गाय की सेवा करें, ये काफी शुभकारी मानी गई है। आप काली गाय के मस्तक पर रोली लगाएं और सींगों में कलावा बांधकर पूजा और आरती करें। इसके बाद गाय की परिक्रमा करके उसको बून्दी के चार लड्डू खिलाएं।

शनिदेव के यंत्र की पूजा
यदि आपके जीवन में नौकरी, धन या व्यापार से जुड़ी समस्याएं चल रही है, तो आपको शनिवार को प्रातः स्नान करने के बाद शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए। इससे आपकी नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और घर परिवार में समृद्धि आएगी।

.शनि मंत्र का जाप
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि मंत्रों का विशेष महत्त्व माना गया है। शनि मंत्रो का जाप करना अत्यंत लाभप्रद माना जाता है। अगर आपको भी व्यापार या नौकरी में परेशानी आ रही है तो इन मंत्रों का जप कर आप भी शनिदेव की कृपा के पात्र बन सकते हैं।
मंत्रः- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
मंत्रः- ॐ शं शनिश्चरायै नमः

भगवान शिव की पूजा
भगवान शंकर, शनिदेव के गुरु माने जाते हैं। इसलिए जो व्यक्ति भगवान शिव की आराधना करता है, शिवलिंग पर तिल डालकर जल चढ़ाता है, शनिदेव सदैव उसका ध्यान रखते हैं।

कुत्तों की सेवा करें
वैसे तो हमें सभी जानवरों को प्यार करना चाहिए, लेकिन यदि आप शनिदेव की कृपा के पात्र बनना चाहते हैं तो आपको श्वान मतलब कुत्तों की सेवा करनी चाहिए. जी हां, कुत्तों की सेवा और देखभाल करने वालों से शनिदेवता हमेशा प्रसन्न रहते हैं। कुत्तों को खाना देने और उनकी देखभाल करने वालों पर शनि देव कभी रुष्ट नहीं होते और ऐसे लोगों पर अपनी कृपा बनायें रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button