मध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मांगी माफी, कहा – गलती है तो माफी मांगने में देर कैसी

मैं खुद इस सड़क निर्माण से संतुष्ट नहीं हूँ। मैंने अपने अधिकारियों से कहा है कि जितना काम बाकी है उसे रोक दो। पहले पुराने काम को रिपेयर करवाओ फिर बाकी के काम के लिए नया टेंडर निकालो।

जबलपुर – आमतौर ऐसा कम ही होता है कि कोई केंद्रीय मंत्री खराब काम के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता से माफी मांगें। ऐसा हुआ है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि राज्य में बनाई जा रही एक सड़क खराब है। जिसके लिए मैं माफी मांगता हूँ। गडकरी ने कहा कि अगर कोई काम गलत हुआ है तो इसके लिए माफी भी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरेला से मंडला तक करीब 400 करोड़ की लागत से 63 किलोमीटर की टू लेन सड़क बन रह है। मैं खुद इस सड़क निर्माण से संतुष्ट नहीं हूँ। मैंने अपने अधिकारियों से कहा है कि जितना काम बाकी है उसे रोक दो। पहले पुराने काम को रिपेयर करवाओ फिर बाकी के काम के लिए नया टेंडर निकालो। इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि इस खराब सड़क निर्माण के लिए जनता को जो परेशानी हुई है। उसके लिए मैं माफी मांगता हूँ।

 

5 राष्ट्रीय राजमार्गों का किया शिलान्यास

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश के मंडला में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मंडला में केंद्रीय मंत्री ने 1261 करोड़ रुपए की लागत से 329 किलोमीटर लंबे 5 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास किया। गडकरी महाकौशल में महाकौशल में 5,315 की लागत से बनने वाली 543 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करने आए हैं। 4054 करोड़ रुपए की सौगात देने वे मंडला से सीधे जबलपुर पहुंचे। इसमें 214 किमी लंबे 8 राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।

 

विकास के लिए होने चाहिए अच्छी सड़कें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश भर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा अच्छी सड़कें बनाई जा रही है। अच्छी सड़कें होने से आर्थिक गतिविधियां तेज होती है। जिससे देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सकता है। कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि  कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां की कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी। वनवासियों के लिए जो सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक तौर पर पिछड़े हैं, उनका विकास करना राज्य एवं केंद्र सरकारों की प्राथमिकता है। इसके लिए रोड अच्छे बनने चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button