मध्य प्रदेश में इस साल मूंग की खरीदी एमएसपी पर नहीं होगी, ये साफ होते है मूंग उत्पादक किसानों में रोष छा गया. किसानों का कहना है कि उन्होंने इतनी मेहनत से और पूंजी लगाकर मूंग उगाई लेकिन अब इसे सीधे बाजार में बेचना पड़ेगा. इससे किसनों को बहुत घाटा होगा. किसानों ने मूंग की खऱीदी एसएसपी को लेकर अब प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को हरदा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके से मिलकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि हरदा जिले में मूंग का व्यापक स्तर पर उत्पादन होता है. मूंग के रेट को लेकर यहां के किसान बीत 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की समस्याओं को सुनकर केंद्रीय राज्य मंत्री उईके ने कहा “किसानों ने उन्हें ज्ञापन दिया है. किसान मूंग खरीदी एसएसपी पर चाहते हैं. किसानों को आश्वासन दिया गया है कि जो बेस्ट हो सकता है, वह करेंगे. इस बारे में मुख्यमंत्री मोहन यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैं बात करूंगा.”
बता दें कि किसानों द्वारा मूंग की फसल को जल्द से जल्द लेने के लिए खरपतवार का उपयोग किया जाता है. मानव शरीर के लिए ये घातक है, इसीलिए सरकार ने एमएसपी पर मूंग न खरीदने का फैसला लिया है. दो दिन पहले इंदौर में कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल ने भी इस बात की पुष्टि की कि मूंग को सरकार एमएसपी पर नहीं खरीदेगी. बताया जाता है मूंग की फसल में पेस्टिसाइड का इस्तेमाल किया जा रहा है.