केन्द्रीय गृह मंत्री शाह 25 को आएंगे छिंदवाड़ा, तैयारियों का जायजा लेने आज जा रहे शिवराज
तय कार्यक्रम के अनुसार शिवराज दोपहर 2:15 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे।

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश का यह चुनावी साल है। ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के दौरे पर आ रहे हैं। शाह छिंदवाड़ा में एक विशाल आदिवासियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों का जायजा लेने आज छिंदवाड़ा के दौरे पर भी जा रहे हैं। साथ कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड का भी निरीक्षण करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार शिवराज दोपहर 2:15 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद सीएम चौहान एकार्ड होटल में 200 भाजपा कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन देंगे। साथ ही बैठक में चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि अमित शाह के आगमन से पूर्व वीआईपी मूवमेंट शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है शिवराज के छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले शहर में रंगरोगन एवं पर्याप्त साफ सफाई की जा रही है।
कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है छिंदवाड़ा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सप्ताह में दो बार छिंदवाड़ा जाएंगे। उनका पहला दौरा आज होगा जबकि दूसरा दौरा 25 मार्च को तब होगा जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारी की गई है। दूसरी तरफ सीएम के आगमन को लेकर कुछ अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। भाजपा लंबे समय में सत्ता में रहने के बाद नाथ के गढ़ को नहीं भेद पाई है। यही वजह कि भाजपा के शीर्ष नेता लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर रहे हैं। अभी कुद दिनों पहले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा के दौरे पर आए थे। वहीं अब 25 मार्च को अमित शाह का दौरा होने जा रहा है।