अन्य खबरें
गुस्सा आया तो पेंचकस घोप कर ली मां की जान

ठाणे (महाराष्ट्र),महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में मामूली झगड़े के बाद 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मुंब्रा (Mumbra) शहर में सोमवार को हुई, जब 45 वर्षीय एक महिला ने अपने बेरोजगार बेटे को पैसे देने से मना कर दिया। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो गया और बेटे ने कथित तौर पर मां पर पेंचकस (Screwdriver) से हमला कर दिया।
मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि महिला के दूसरे बेटे ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।