गैजेट्स

Oppo की नई सीरीज के तहत दो फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) जल्द Oppo Reno 6 की नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन पेश करेगी, इस में ओप्पो रेनो 6 और रेनो 6 प्रो (Oppo Reno 6 and Reno 6 Pro) फोन शामिल हैं। कुछ दिनों पहले ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई थी। जिससे इस आगामी सीरीज के हैंडसेट के लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आई थी। इन दोनों हैंडसेट का कंपनी 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे लॉन्च करेगी।लॉन्च से पहले आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro की संभावित कीमत (potential price)
भारतीय ओप्पो रेनो 6 और ओप्पो रेनो 6 प्रो स्मार्टफोन की कीमत चीनी वेरिएंट के समान हो सकती है। बता दें, चीन में Oppo Reno 6 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग 31,800 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,400 रुपये) है। Oppo Reno 6 Pro की बात करें, तो इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपये) है।

Oppo Reno 6 Pro स्पेसिफिकेशंस (specifications)
नए ओप्पो रेनो 6 प्रो में 6.55 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह 7.6mm पतला और 177 ग्राम भारी है।

Oppo Reno 6 Pro कैमरा और बैटरी (camera and battery)
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Oppo Reno 6 स्पेसिफिकेशंस ( specifications)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो रेनो 6 एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, यह 7.59mm पतला और 182 ग्राम भारी है।

Oppo Reno 6 कैमरा और बैटरी (camera and battery)
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 6 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Realme X7 Max से होगा मुकाबला
Oppo Reno 6 Pro 5G का भारत में Realme X7 Max 5G से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ये फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं। इसके 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 29,999 रुपये है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button