उज्जैनमध्यप्रदेश

उज्जैन: बाबा महाकाल की शाही सवारी को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, ढहाया जर्जर भवनों को

जर्जर भवनों को तोड़े जाने को लेकर भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि पटनी बाजार में संजय कलवाड़िया और शरद कलवाड़िया के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अधिकारियों के लिए पोकलेन, जेसीबी और दर्जनभर लोग सवारी मार्ग पर पहुंचे थे।

उज्जैन। भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन की शुरुआत 4 जुलाई से होने जा रही है। उज्जैन में बाबा महाकाल की निकले वाली शाही सवारी को लेकर जिला प्रशासन अभी से अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, जिस रास्ते से भोलेनाथ की सवारी निकलेगी उस मार्ग में बने जर्जर भवनों को ढहाने का भी काम शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम ने पटनी बाजार क्षेत्र में दो जर्जर भवनों को जेसीबी लगाकर गिराने की कार्रवाई की है। बता दें कि जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को एसपी सचिन शर्मा के साथ बेठक कर जर्जर भवनों को गिराने का निर्णय लिया था।

जर्जर भवनों को तोड़े जाने को लेकर भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि पटनी बाजार में संजय कलवाड़िया और शरद कलवाड़िया के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अधिकारियों के लिए पोकलेन, जेसीबी और दर्जनभर लोग सवारी मार्ग पर पहुंचे थे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन मार्गों से बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी, वहां के लगभग 36 मकानों को धारा 310 के तहत नोटिस जारी किए गए थे। इन मकान मालिकों को नोटिस के माध्यम से कहा गया था कि वह जर्जर मकानों को तोड़ दें या फिर अगर इन मकानों को रिपेयर कर ठीक किया जा सकता है, तो इनकी रिपेयरिंग कर लें, लेकिन जब मकान मालिकों द्वारा इन मकानों को ठीक नहीं किया गया तो, आज यह कार्रवाई की जा रही है।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

प्रशासन के लिए चुनौती भरा रहेगा इस बार का सावन महीना
बता दें कि इस बार सावन का महीना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती भरा साबित होने वाला है क्योंकि 2 महीने से ज्यादा सावन रहेगा और सवारी भी दस निकलेगी। ऐसे में भीड़ और यातायात प्रबंधन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो और श्रद्धालुओं को परेशान ना होना पड़े। आने वाली स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button