उज्जैन

उज्जैन में GAIL गैस प्लांट के टैंक में दो कर्मचारी गिरे,कर्मचारियों की मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गेल (Gail) के LPG गैस बॉटलिंग प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। गेल के घट्टिया स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट के टैंक में गिरकर दो सफाई कर्मचारियों की मौत (Death) हो गयी। हादसे की पुष्टि एएसपी ग्राणी आकाश भूरिया ने की है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। ये उस समय हुआ जब दोनों कर्मचारी टैंक की सफाई कर रहे थे और इस दौरान वो अचानक टैंक में गिर गउसी दौरान ये हादसा हो गया। खबर मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.गैस प्लांट हादसे में जिन 2 लोगों की जान गई है उनकी पहचान लखन सिंह राजपूत (उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लाबीखेड़ी) और राजेंद्र सिंह राजपूत (उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जलवा थाना राघवी) के रूप में हुई है।

ये है पूरा मामला
प्लांट के गैस टैंक को पानी से साफ करने के दौरान एक कर्मचारी फिसलकर उसमें गिर गया, उसे बचाने के चक्कर में दूसरा कर्मचारी भी टैंक में गिर गया। देर शाम तक दोनों कर्मचारियों को टैंक से निकाला नहीं जा सका था। ग्रामीण व दोनों कर्मचारियों के स्वजन प्लांट पर एकत्र हो गए थे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए।

पुलिस ने बताया कि लाखन सिंह पुत्र भेरूसिंह निवासी ग्राम लाम्बीखेड़ी तथा राजेंद्रसिंह पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम जलवा घट्टिया स्थित गैस प्लांट पर काम करते है। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लाखनसिंह प्लांट के एक टैंक में पानी डालकर उसे साफ कर रहा था।

उसी दौरान उसका पैर फिसला और वह टैंक में जाकर गिर गया, उसे बचाने के दौरान राजेंद्रसिंह भी गिर गया। दो कर्मचारियों के टैंक में गिरने की जानकारी मिलने के बाद सभी कर्मचारी वहां एकत्र हो गए थे। मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। टीआइ विक्रमसिंह चौहान व एसडीएम गोविंद दुबे व अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। देर शाम तक दोनों कर्मचारियों को टैंक से निकालने के लिए बचाव अभियान जारी था।

स्वजन व ग्रामीणों ने किया हंगामा
टैंक में दो कर्मचारियों के गिरने की सूचना पर उनके स्वजन व ग्रामीण प्लांट के बाहर एकत्र हो गए थे। अधिकारियों ने सारे गेट बंद कर दिए थे। इसको लेकर लोगों में खासा था। लोगों ने हंगामा किया तो टीआइ व अधिकारियों ने समझाइश दी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button