खेल

जब दर्शकों को किया स्टेडियम से बाहर

खेल।  वैसे तो भारतीय दर्शक अपने अपने अच्छे व्यवहार के लिए विश्वभर में जाने जाते है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जिनका व्यवहार ऐसा होता है कि बीच मैच में उन्हें स्टेडिटम से बाहर निकाल दिया जाता है। हम बात कर रहे है भारत(INDIA) और न्यूजीलैंड(NEW ZELAND)  के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC)के फाइनल के पांचवे दिन मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दो दर्शकों के द्वारा की गई शर्मनाक हरकत की । इन दर्शकों पर आरोप है, कि इन दोनों दर्शकों ने न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज रॉस टेलर(ROSE TAILOR) पर नस्लीय टिप्पणी की हैं जिसके बाद इन्हें स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय किक्रेट कांउसिंल(ICC) की जनरल मैनेज क्लेयर फरलॉग्ग ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। टिवटर(TWITTER) पर एक यूजन डॉमिनिक डा सूजा ने आईसीसी की जीएम को टैक कर लिखा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की।

डॉमिनिक डा सूजा नाम के एक टि्वटर यूजर ने आईसीसी की जीएम को टैग करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी. उन्होंने लिखा था, “क्या मैदान पर कोई दर्शकों के बर्ताव पर ध्यान रखने वाला है. यहां पर एक शख्स न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपशब्द कह रहा है. पूरे दिन काफी गलत बोला गया. यहां तक कि रॉस टेलर के खिलाफ भी नस्लीय टिप्पणियां की गईं.’

इस ट्वीट के बाद आईसीसी की जीएम हरकत में आईं और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजकर दुर्व्यवहार कर रहे दर्शकों को बाहर करवा दिया. और लिखा कि आपको बता दूं कि दो लोगों की पहचान कर ली गई है, खराब बर्ताव के लिए उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है, हम खेल में इस तरह के व्यवहार का किसी भी सूरत में समर्थन नहीं करते है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button