प्रमुख खबरें

अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए दिल्ली में चल रहे थे दो फर्जी कॉल सेंटर, 94 को दबोचा

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। अवैध कॉल सेंटर (call center) में बैठे लोग अमेरिका की सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (US Department of Social Security Administration) के अधिकारी बन अमेरिका नागरिकों से ठगी (cheating) की जा रही थी। लोगों को फोन कर उनका सोशल सिक्योरिटी नम्बर (social security number) रद्द करने की धमकी देकर उनसे पैसे की मांग कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऐसे ही दो अवैध कॉल से सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए 94 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 20 महिलाएं भी शामिल हैं। ये कॉल सेंटर कीर्ति नगर और मंगोलपुरी (Kirti Nagar and Mangolpuri) में चल रहे थे।

क्राइम ब्रांच (crime branch) के डीसीपी मनोज (manoj) के मुताबिक- एक खुफिया जानकारी के बाद कीर्ति नगर के कॉल सेंटर में छापेमारी की गई, जो द ग्लोबल ऐरफेयर नाम की ट्रेवल एजेंसी (Travel agency named The Global Airfare) की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस जब वहां पहुंची तो लोग फोन पर बात करते हुए मिले।

ऐसे कर रहे थे कॉलिंग
सभी कॉल्स विकिडायल और एक्सलाइट सॉफ्टवेयर (Wikidial and Xlite Software) के जरिये वीओआईपी कॉलिंग (VoIP calling) के जरिये की जा रहीं थीं। पुलिस को देखकर कॉल सेंटर में बैठे लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। कुल 28 लोग पकड़े गए, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं।

ई कॉमर्स की आड़ में चल रहा था कॉल सेंटर
इन लोगों में टीम लीडर 25 साल का अमित कुमार (Amit Kumar) और 30 साल का चंद्राहास पटेल (Chandrahas Patel),मैनेजर नरेंद्र मिश्रा (Narendra Mishra) और कॉल सेंट्रर का मालिक 25 साल का अमित त्यागी (Amit Tyagi) है। अमित ने पूछताछ में बताया कि वह मंगोलपुरी में भी इसी तरह का एक और कॉल सेंटर चला रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां भी छापा मारा।





वहां से पुलिस ने कॉल सेंटर में मौजूद 68 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 17 महिलाएं हैं। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। ये कॉल सेंटर टेलीवन नाम की ई कॉमर्स एजेसी (e commerce agency named televan) की आड़ में चलाया जा रहा था। अमित त्यागी ने बताया कि विनय त्यागी (Vinay Tyagi) उसके कॉल सेंटर में पार्टनर है, इनके पास कॉल सेंटर चलाने के लिए कोई लाइसेंस (License) नहीं था।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए