प्रमुख खबरें

जम्मू में फिर दिखे दो ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद भागे

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सीमा पार बैठे आतंकियों (terrorists) द्वारा सैन्य ठिकानों (military bases) को निशाना बनाया जा रहा है। ड्रोन (drone) के माध्यम से हमले के प्रयास किए जा रहे हैं।

जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन (Kaluchak Military Station) के पास दिखे दो ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद भाग गए। परमंडल चौक (Parmandal Chowk) के पास पहला ड्रोन दिखा रात 11:45 बजे और दूसरा ड्रोन दिखा रात 2:40 बजे। सेना के फायर करने के बाद ड्रोन वापस लौट गए। सेना मामले की जांच में जुटी हुई है।

इससे पहले जम्मू एयरबेस (Jammu Airbase) पर रविवार सुबह ड्रोन से दो धमाके किए गए थे, इस मामले में शक की सुई पाकिस्तानी आतंकी संगठनों (Pakistani terrorist organizations) की ओर भी घूम गई है। इसे किसी भी भारतीय सैन्य ठिकाने पर पहला ड्रोन हमला माना जा रहा है।

मामले की गंभीरता देखते हुए एनआईए (NIA) की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच अपने हाथों में ले ली, जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख का कहना है कि मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भारतीय वायु सेना भी (Indian Air Force) इस घटना से जुड़े पहलुओं की जांच में जुटी है।

जम्मू एयर बेस पर ड्रोन हमले के बाद एक अन्य घटना ने पुलिस अलर्ट है। जम्मू के भीड़ भरे इलाके में पुलिस ने एक देसी बम बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने ये जानकारी दी है।  एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले की जांच का दायरा और बढ़ गया है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि जम्मू एयरफील्ड में हुए ड्रोन हमले में धमाके के लिए पेलोड (payload) का इस्तेमाल किया गया। उसके बाद जम्मू पुलिस ने एक देसी बम बरामद किया है।

यह आईईडी एक लश्कर सदस्य (Lashkar member) के पास से मिला है, जो उसे किसी भीड़ भरे बाजार में रखने वाला था। हालांकि दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं। इस पर उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है।





गौरतलब है कि रविवार तड़के पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट (technical airport) में दो बम के धमाके किए थे। हालांकि, इन धमाकों से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। वायु सेना के दो कर्मी मामूली रूप से घायल हुए थे। एयरपोर्ट पर ड्रोन की मदद से बम विस्फोट की घटना देश में अपनी तरह की पहली आतंकी घटना है। इस हमले के उपरांत सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गई हैं। देश की तमाम जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button