व्यापार

क्या होगा ऐसा कि एक सप्ताह में जुटा लिए जाएंगे 25 सौ करोड़ रुपये ? 

नयी दिल्ली। इस सप्ताह (5 जुलाई से शुरू हो रहे) दो कंपनियों क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) तथा जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infra projects) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (IPO) आएंगे। इनसे कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि इन कंपनियों को शेयर बाजार (Stock Market) से फायदा होगा, क्योंकि वहां काफी तरलता (Liquidity) है। इसके साथ ही नए खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले पांच कंपनियों…श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy), सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) (SONA Comstar) , कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences), डोडला डेयरी तथा इंडियन पेस्टिसाइड्स (Indian Pesticides) के आईपीओ पिछले महीने आए थे। इन कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम (Public Issue) से सामूहिक रूप से 9,923 करोड़ रुपये जुटाए थे।

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स दोनों का आईपीओ सात जुलाई को खुलकर नौ जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशक शेयरों के लिए छह जुलाई को बोलियां लगा सकेंगे।

दोनों कंपनियां आईपीओ से कुल मिलाकर 2,510 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किए जाएंगे।

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का 1,546.62 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से मौजूदा प्रवर्तकों तथा अन्य शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा। स्पेशियल्टी रसायन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 880 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का सार्वजनिक निर्गम 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों का ओएफएस होगा। इस पेशकश में कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा भी होगा।

आईपीओ के लिए कंपनी ने मूल्य दायरा 828 से 837 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 963.28 करोड़ रुपये जुटेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button