गैजेट्स

Realme के दो गजब के स्मार्टफोन्स लॉन्च, 4 कैमरा और दमदार बैटरी से हैं लैस

Realme ने अपने दो शानदार डिवाइस Realme GT Neo 2T और Realme Q3s को चीन में लॉन्च कर दिया है। जो कि Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर काम करता है और (Realme Q3s Price in India) इसमें यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मौजूद है। पावर बैकअप के लिए (Realme Q3s Launched) फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फीचर्स के मामले में (Realme Q3s Smartphone) यह स्मार्टफोन बाजार में मौजूद Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन को टक्कर देगा। (Realme Smartphone in India) आइए जानते हैं Realme Q3s की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ

Realme Q3s: कीमत और उपलब्धता
Realme Q3s स्मार्टफोन के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,499 यानि करीब 17,500 रुपये है. जबकि 8GB + 128GB मॉडल को CNY 1,599 यानि लगभग 18,700 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 1,999 यानि करीब 23,400 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 20 अक्टूबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और 1 नवंबर से सेल पर आएगा। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।

Realme Q3s के स्पेसिफिकेशन
Realme Q3s में 6.6 इंच का एचडीआर 10 एलसीडी डिस्प्ले दिय गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz का है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग में मदद करता है। साथ ही इस फोन में 2412×1080 फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है। इस फोन में 778 जी 5जी प्रोसेसर दिया गया है।

Realme Q3s का कैमरा सेटअप
Realme Q3s के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और यह AI सेंस रिकॉग्नाइजेशन के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 1499 Yuan (करीब 17,547 रुपये) है।

Realme GT NEO 2T के स्पेसिफिकेशन
Realme GT NEO 2T में 6.43 इंच का सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 1080 x 2400 पिक्सल है । साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120hz है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग के काम आता है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। रियलमी के फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200AIचिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इससके पहले वनप्लस नोर्ड 2 में देखा जा सकता है। इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन है।

Realme GT NEO 2T का कैमरा सेटअप
Realme GT NEO 2T के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेंकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह अभी चीन में लॉन्च हुआ है और इसकी शुरुआती कीमत 2,099 युआन (लगभग 24,609 रुपये) है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button