ताज़ा ख़बर

Twitter ने बताया जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग देश, सख्त कार्रवाई कर सकती है केंद्र सरकार

ताजा खबर: नई दिल्ली। ट्विटर (twitter) एक बार फिर केंद्र सरकार के निशाने पर आ गया है। इस बार ट्विटर  ने एक बार फिर भारत (india) का गलत नक्शा (wrong map) दिखाया है। अपनी वेबसाइट (Website) पर ट्विटर ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) को अलग-अलग देश बताया है।

पिछले साल भी ट्विटर ने जम्मू और कश्मीर के हिस्से के तौर पर दिखाया था। सरकार अब ट्विटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।

इससे पहले 12 नवंबर सरकार ने लेह (leh) को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था। ट्विटर की ओर से यह गलत नक्शा उस वक्त दिखाया गया है जब नये सोशल मीडिया नियमों (social media rules) को लेकर यह साइट सरकार के निशाने पर है। सरकार ने ट्विटर पर जानबूझकर इन नये नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है और उसकी आलोचना की है।

जानकारों का कहना है कि अगर ट्विटर सुधार नहीं करता है तो संभावित विकल्पों में भारत में ट्विटर तक पहुंच पर प्रतिबंध लगाने के लिए आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत कार्रवाई शुरू करना शामिल हो सकता है। साथ ही, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत, सरकार एक प्राथमिकी (fir) दर्ज कर सकती है, जिसमें छह महीने तक के कारावास का प्रावधान है।

अंतरिम शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा
इससे पहले भारत में नियुक्त किए गए ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी (interim grievance officer) ने अपने पद से इस्तीफा (resign) दे दिया। नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (new it rules) के तहत भारतीय यूजर्स की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति जरूरी है। भारत में ट्विटर की ओर से नियुक्त किए गए अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर (Dharmendra Chatur) ने पद से इस्तीफा दे दिया है।





गौरतलब है कि भारत में सोशल मीडिया के नये नियम 25 मई से लागू हो गए हैं। ट्विटर ने अतिरिक्त समय समाप्त होने के बाद भी जरूरी अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जिसके साथ उसने भारत में मध्यस्थ डिजिटल मंचों को संरक्षण के प्रावधान के जरिए मिलने वाली छूट का अधिकार खो दिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button