प्रमुख खबरें

Twitter India V/S UP Police: कनार्टक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट पहुंची यूपी पुलिस

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। ट्विटर इंडिया (Twitter India)  गिरफ्तारी से बचने के लिए जहां कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) पहुंची तो वहीं यूपी पुलिस (UP police) हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट (supreme court) का रुख किया है।

ट्विटर इंडिया एमडी मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका (petition) दाखिल की है। गाजियाबाद पुलिस ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

गाजियाबाद में एक वृद्ध का वीडियो वायरल (video viral) हुआ था, जिसके बाद एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्‌विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाएं।

बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से रोक दिया था। गाजियाबाद पुलिस ने एक मुस्लिम बुजुर्ग शख्स पर हमले की जांच के सिलसिले में उन्हें तलब किया था।

जस्टिस जी नरेंद्र (Justice G Narendra) की सिंगल बेंच ने कहा कि पुलिस डिजिटल (digital) तरीके से माहेश्वरी से पूछताछ कर सकती है। बेंच ने कहा कि अगर पुलिस मनीष माहेश्वरी से पूछताछ करना चाहती है, तो वे डिजिटल तरीके से ऐसा कर सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button