घर में रखा तुलसी का पौधा देता है संकेत,घर में आने वाली है कोई मुसीबत

हिंदू धर्म (Hindu Religion) में तुलसी (Basil) की हर घर में खास पूजा की जाती है, शायद ही कोई ऐसा घर हो जिस के आंगन में तुलसी का पौधा न लगा हो। माना जाता है कि तुलसी के पौधे में देवी-देवताओं का वास होता है। साथ ही रोजाना तुलसी पर जल चढ़ाने से घर में सुख और समृद्धि आती है, साथ ही भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के साथ माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की कृपा भी बनी रहती है। इसके साथ ही तुलसी के पौधे का मुरझाना भी काफी अशुभ माना जाता है। तुलसी का पौधा ऐसा है, जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर-परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। आपके घर परिवार पर कोई मुसीबत आने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे करें तुलसी की देखभाल जो आपके ऊपर बनी रहे मां तुलसी और लक्ष्मी नारायण की कृपा।
ध्यान रखने योग्य बात
तुलसी में प्रतिदिन जल देना चाहिए, यदि मौसम ठंडा हो तो एक दिन छोड़कर भी जल दिया जा सकता है। तुलसी में जल देते समय ध्यान रखें न तो उसमें बहुत अधिक जल देना चाहिए और न ही बहुत कम हमेशा उचित मात्रा में उतना जल दें जितना की मिट्टी अवशोषित (Soil absorbed) कर सके। ज्यादा मात्रा में जल देने पर तुलसी की जड़ में फंगस (Root fungus) लग सकती है, जिससे पौधा सूख जाता है। तुलसी में जल देते समय इस बात का ध्यान रखें कि रविवार (Sunday) और एकादशी के दिन (On ekadashi day) तुलसी में जल नहीं देना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन हरिवल्लभा (तुलसी) ठाकुरजी के लिए उपवास रखती हैं।
यदि तुलसी का पौधा सूख जाए तो तुरंत ही दूसरा पौधा लगा लें और सूखे हुए पौधे को जलाएं या फेकें नहीं बल्कि मिट्टी में दबा दें।
बिना किसी वजह तुलसी के पत्ते कभी ना तोड़े। पूजा या खाने के लिए सिर्फ दिन के समय तुलसी तोड़ें।
एकादशी, रवीवार और ग्रहण के सामय तुलसी का तोड़ना अशुभ माना जाता है।
हर शाम तुलसी के पास घी या सरसों तेल का दीपक जलाकर रखें। ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं।
तुलसी की पत्तीयां कभी भी पैरों के नीचे नहीं आनी चाहिए। गिरी हुई तुलसी के पत्तों को हाथ से उठाकर मिट्टी में दबा दें।
तुलसी का सूखना है अशुभ संकेत
हिंदू धर्म ग्रंथों और शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि तुलसी के पौधे का सूखना या मुरझाना एक अशुभ संकेत (Unlucky sign) है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है अगर वहां पर कोई परेशानी आने वाली होती है तो उसके ताप को तुलसी सबसे पहले अपने ऊपर ले लेती है और सूख जाती है। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि जिस घर में किसी तरह की मुसीबत या संकट आने वाला होता है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी रूपी तुलसी चली जाती है और वहां पर दरिद्रता, अशांति और क्लेश का वास हो जाता है।
इसके अलावा तुलसी के पौधे के सूखने का संबंध बुध ग्रह (Mercury Planet) से भी है। ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का रंग हरा होता है और उसे पेड़-पौधों का भी कारक माना जाता है। इतना ही नहीं बुध, अन्य ग्रहों के अच्छे बुरे फल को भी व्यक्ति तक पहुंचाता है। अगर कोई ग्रह अशुभ फल देने वाला हो तो उसका नकारात्मक (Negative) असर बुध से जुड़ी चीजों पर भी पड़ेगा जिसमें तुलसी का पौधा भी शामिल है।