इंदौर

MLA और पूर्व पार्षद के बीच हुई तू-तू मैं-मैं,महिला नेता ने जोड़ा हाथ

इंदौर (Indore) में वार्ड नंबर 14 के ओम विहार व पल्हर नगर में कालोनी की सड़कों पर जमा गंदे पानी को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और पूर्व स्थानीय पार्षद नीता शर्मा के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। रहवासियों के मुताबिक इस क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था बेहतर न होने के कारण यहां पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हो रही है। लोगों ने इसकी शिकायत कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला से की। विधायक सुबह कॉलोनी में पहुंच गए। उन्होंने सड़क और गेट तोड़ने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को कहा, तभी वार्ड 14 की पूर्व पार्षद नीता शर्मा पहुंच गईं। दोनों में तीखी नोकझोंक हो गई। इस वजह से यहां रहवासियों पूर्व पार्षद नीता शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की।

ये पूरा मामला इंदौर के वार्ड नंबर 14 के ओम विहार का है जहा कॉलोनाइजर ने नई कॉलोनी बनाई है। उसने सड़क ऊंची करके गेट लगा दिया। इसकी वजह से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है और पानी आसपास घरों में भर गया है। रहवासी इसे लेकर कई बार पूर्व पार्षद नीता शर्मा से शिकायत भी केआर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । वहा रह रहे लोगो ने विधायक को भी आवेदन दिया था जिस को लेकर विधायक संजय शुक्ला वह पहुंचे ओर उन्होंने जेसीबी बुलवाकर पानी की निकासी का रास्ता बनवाया। इस दौरान पूर्व पार्षद व विधायक संजय शुक्ला आमने सामने भी हुए और उनके बीच बहस भी हुई। विधायक समर्थक टंटू शर्मा के मुताबिक इस क्षेत्र में पूर्व पार्षद नीता शर्मा के परिचित की एक नई कालोनी विकसीत हो रही है। वहां पर सड़क ऊंची बनाई गई है जिसके कालोनी के रास्ते पर ढलान से पानी ओम विहार व पल्हर नगर में जमा हो रहा है। अभी रामदयाल रेसीडेंसी से जेसीबी के माध्यम से खुदाई कर पानी की निकासी का रास्ता बनाया ताकि ओम विहार व पल्हर नगर का पानी सड़क से कम हो।

जलभराव की समस्या की बीच कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और पूर्व स्थानीय पार्षद नीता शर्मा के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। नीता ने कहा कि आपके हाथ जोड़ती हूं, यहां से चले जाइए। विधायक ने कहा- यह मेरा क्षेत्र है। जनता की समस्या दूर करना हमारा काम है। इस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की पूर्व पार्षद की हूटिंग भी की।

विधायक बोले हम नहीं तो कौन देगा समस्या पर ध्यान
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले पलहर नगर जोन के रहवासी उनसे मिलने आए थे। उन्होंने बताया था कि जोन में ओम विहार कॉलोनी स्थित कॉलोनाइजर ने सड़क ऊंची कर गेट का निर्माण कर दिया है। सड़कों पर पानी जमा हो रहा है। इसके कारण स्थानीय लोगों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक का कहना था कि आम जनता को जो समस्या हो रही है उससे नीता अनजान हैं और जनता ने जब उन्हें समस्या बताई तो सुबह इलाके का दौरा करने आए थे, लेकिन पूर्व पार्षद का यह व्यवहार आपत्तिजनक है। जनपद की होने के बाद वे एक दूसरे जनप्रतिनिधि से इस तरह का व्यवहार करती हैं, तो आम जनता से किस तरह का सलूक करती होंगी।

जलभराव का प्रमुख कारण नाला टेपिंग
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का आरोप था कि कुछ दिनों पहले नगर निगम ने कई जगह नाला टेपिंग की गई थी, जिस कारण से यह जलभराव की स्थिति हो रही है, लेकिन नगर निगम इस बात को मानने को तैयार नहीं कि नाला टेपिंग जलभराव का प्रमुख कारण है। स्थानीय लोगों का आरोप था कि शहर में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। उसके बाद भी पूर्व पार्षद ने कॉलोनाइजर को गेट निर्माण करने दिया गया। सड़क ऊंची करने से इलाके में ड्रेनेज का पानी सड़कों पर आ गया है।

नोकझोंक के बाद हुई समस्या हल
विधायक संजय शुक्ला और पूर्व पार्षद नीता शर्मा की कई घंटों की नोकझोंक के बाद समस्या का हल हुआ। नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर गेट को तोड़ा गया। वहीं सड़क को भी समतल कराया, जिसके बाद सड़कों पर भरे पानी की निकासी हो पाई।

गौरतलब है कि निगम द्वारा इस क्षेत्र में सीवरेज लाइन भी डाली जा रही है लेकिन इसके बाद भी यहां के रहवासियों की समस्या कम नहीं हुई। निगम के सीवरेज प्रोजेक्ट के इंजीनियर सुनील गुप्ता के मुताबिक वहां पर रामदयाल रेसीडेंसी कालोनी का रोड ऊंचा बना दिया है। इस वजह से ओम विहार व पल्हर नगर में बारिश का पानी रुक जाता है। निगम द्वारा 600 मीटर हिस्से में सीवरेज लाइन डाली जा रही हैं। जिसमें से आधे हिस्से में सीवरेज लाइन डल चुकी है। ऐसे में शेष 300 मीटर सीवरेज लाइन एक माह में डाल दी जाएगी। ऐसे में अखंड नगर व पल्हर नगर के ड्रेनेज के पानी की निकासी हो सकेगी।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button