प्रमुख खबरें

अधीर का बड़ा हमला: भतीजे को बचाने पीएम मोदी के लिए दलाली कर रही ममता, यह भी लगाया आरोप

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Lok Sabha) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बड़ा हमला बोला। अधीर रंजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सीधे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए दलाली (brokerage) कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी भड़ास निकालते हुए ममता बनर्जी पर विपक्ष को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। अधीर ने कहा कि वह विपक्ष (Opposition) को कमजोर करके मोदी जी को खुश करना चाहती हैं।

अधीर रंजन ने कहा, ममता बनर्जी का अब नया नाटक शुरू हो गया है। उनका अब फर्ज है कि अपने भतीजे (Nephew) को बचाना। जो प्रवर्तन निदेशालय (ED) का सामना कर रहे हैं। वह जानती हैं कि केवल पीएम मोदी ही ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए मोदी जी को खुश करना जरूरी है। इसलिए सबकुछ जानते हुए भी उनकी आवाज अब बंद हो गई है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने हाल ही में कांग्रेस को कमजोर विपक्षी दल कहा था। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने UPS को लेकर भी कहा ता कि कोई यूपीए नहीं है।





कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी के उस बयान के जवाब में टिप्पणियां कीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 2020 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तरह, 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनावों में देश भर में भाजपा को पराजित होते देखना चाहती हैं। इससे पहले, मतता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के अस्तित्व पर हमला करते हुए कहा, “कोई यूपीए नहीं है”। तब से लेकर अब तक कांग्रेस नेता चौधरी कई मौकों पर पश्चिम बंगाल के सीएम पर हमलावर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button