ट्रंप का अकाउंट बहाल, ट्विटर पर नहीं लौटेंगे पूर्व राष्ट्रपति
22 महीने पहले भड़काऊ ट्वीट पर अकाउंट किया था सस्पेंड

वाशिंगटन। भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप में करीब 22 महीने पर सस्पेंड किया गया अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टरट्वि अकाउंट बहाल हो गया है। उनके फालोवर्स भी बड़ी तेजी से बड़ रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने ट्वीटर को खरी-खोटी सुनाते हुए उस पर लौटने से इंकार कर दिया है। ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने 19 नवंबर को ट्रंप का अकाउंट बहाल करने की घोषणा के थी। इस ऐलान के साथ ही एक पोल भी ट्वीटर पर पोस्ट किया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रंप के अकाउंट बहाल करने का कहा था। लेकिन ट्रंप की नाराजगी खत्म नहीं हुई और उन्होंने बहाली के बाद ट्वीटर को खूब खरीखोटी सुनाते हुए ऐलान किया की वे अब इस प्लेटफार्म पर वापसी नहीं करेंगे।
रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की वार्षिक नेतृत्व बैठक में उनसे ट्विटर पर लौटने की योजना के बारे में पूछा गया था। इस पर ट्रंप भड़क गए और बोले-मेरी ट्विटर में कोई दिलचस्पी नहीं है। उस पर अब बॉट्स और फर्जी अकाउंट भरे पड़े है। मैंने जो सामना किया उस पर विश्वास नहीं होता। इसलिए मैं, अपने ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप स्टार्टअप द्वारा विकसित ऐप के साथ ही रहूंगा। वह ट्विटर की तुलना में बहुत बढि़या है और अच्छा कर रहा है। ज्ञात रहे कि 22 महीने पले जब बाइडन को अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया था। तब ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस के बाहर और अंदर जमकर हिंसक प्रदर्शन किया था। इस कारण पहले ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। उन पर भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप लगे थे।