हेल्थ

Truecaller ने Covid Hospital Directory की लॉन्च, ,मुश्किल हालात में मिल सकती है बड़ी मदद

नई दिल्‍ली. टेलीफोन सर्च इंजन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर ट्रूकॉलर (Truecaller) ने कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) की एक फोन डायरेक्टरी (Phone Directory) शुरू की। इसे मेन्‍यू या डायलर से एक्सेस किया जा सकता है। सरकारी डेटाबेस से लिए गए हैं। अस्‍पतालों के फोन नंबर्स। अस्‍पतालों के फोन नंबर्स ट्रूकॉलर यूजर्स को इस फोन डायरेक्‍टरी से अपने इलाकों में कोविड अस्पतालों और देखभाल की सुविधा ढूंढने में बड़ी मदद मिल सकेगी। कंपनी ने कहा कि डायरेक्टरी को ऐप में बनाया गया है।

कोरोना वायरस(Corona virus) के तेजी से फैलने (Corona Crisis) और संक्रमण के मामलों में हुई अचानक बढ़ोतरी के कारण हर तरफ अव्‍यवस्‍था का माहौल है। लोगों को अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन बेड(Oxygen bed), ऑक्‍सीजन सिलेंडर(Oxygen cylinder) या वेंटिलेटर(Ventilator) ही नहीं दवाइयां हासिल करने में भी खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में टेलीफोन सर्च इंजन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर ट्रूकॉलर (Truecaller) ने कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) की एक फोन डायरेक्टरी (Phone Directory) शुरू की। कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर ट्रूकॉलर (Truecaller) ने कहा कि डायरेक्टरी को ऐप (app)में बनाया गया है। डायरेक्टरी में शामिल किए गए देश भर के कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) के टेलीफोन नंबर (Telephone Directory) और पते सरकारी डेटाबेस(Government database) से लिए गए हैं। आसान शब्‍दों में समझें तो आधिकारिक सरकारी डेटा से लेने के कारण इन्‍हें वेरिफाइड(Verified) माना जा सकता है। इस फोन डायरेक्‍टरी (Phone Directory) से अपने इलाकों(Localities) में कोविड अस्पतालों और देखभाल की सुविधा ढूंढने में बड़ी मदद मिल सकेगी।

टेलीफोन सर्च इंजन ने कहा कि इस फीचर की मदद से यूजर्स (Users)को एक सर्च बटन(Search button) पर क्लिक करने से अपनी जरूरत की जानकारी को जल्दी से जल्‍दी खोजने में मदद मिलेगी। हालांकि, इसमें ये नहीं दिखाया जाएगा कि अस्पताल में ऑक्‍सीजन बेड उपलब्‍ध हैं या नहीं हैं। कंपनी ने कहा कि हम इसे हर दिन अपडेट(Update every day) कर रहे हैं। साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि भारत के सभी क्षेत्रों के कोरोना अस्पतालों के फोन नंबर और एड्रेस उपलब्ध हो जाएं. इस सुविधा को देखने के लिए प्ले स्टोर(Play store) पर इस ऐप को अपडेट करें, अब तक ये केवल एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button