मध्यप्रदेश

खंडवा सीट पर शेरा ने फंसाया पेंच, कांग्रेस और अरुण यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें

मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन विधानसभा (Assembly) और एक लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-election) को लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच कल कांग्रेस (Congress) ने होने वाले इन चुनावों को लेकर बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) , प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक (Mukul vasnik) समेत प्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए थे। इस मंथन के बीच अब खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर पेंच फंसता दिखाई दे रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण यादव (Arun Yadav) की मुश्किलें बुरहानुपर से निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) ने बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि शेरा ने इस सीट से अपनी पत्नी की दावेदारी जता दी है। शेरा के इस दावेदारी के बाद से कांग्रेस और अरुण यादव दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।





हालांकि खंडवा सीट से अरुण यादव की दावेदारी को लेकर कमलनाथ से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अरुण यादव ने अपनी दावेदारी को लेकर हमसे कोई चर्चा नहीं की। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के इस बयान के बाद से अरुण यादव खासे नाराज हैं और कल हुई कांग्रेस की बैठक में वह उनके भाई सचिवन यादव शामिल नहीं हुए थे।

सर्वे के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
दरअसल, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सर्वे के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन करेगी। बताया जा रहा है, कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए इसका काम भी शुरू कर दिया है। खंडवा से जहां अरुण यादव दावेदारी कर रहे हैं, तो पृथ्वीपुर सीट पर दिवंगत बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर के नाम पर चर्चा है, जबकि जोबट और रैगांव सीट पर भी कई नेताओं ने दावेदारी जताई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button