भोपाल

टैटू के माध्यम से शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शरीर पर बनाया देश का नक्शा लिखे शहीदों के नाम

भोपाल के टैटू आर्टिस्ट माही पाटीदार और मल्लिका चौहान ने 15 अगस्त से एक दिन पहले एक युवक के शरीर पर देश का नक्शा बनाकर 1000 से ज्यादा शहीदों के नाम लिखे हैं। ये अपने आप में एक नया और अनोखा रिकॉर्ड है । नीरज पाटीदार नाम के युवक ने अपनी पीठ पर भारत के नक्शे को बनवाया है ।शरीर पर देश का नक्शा बनाकर 1000 से ज्यादा शहीदों के नाम लिखे हैं। इन टैटू आर्टिस्टों ने भारत के इस नक्शे में हर प्रदेश के स्थान पर उस प्रदेश के शहीदों के ही नाम अंकित किये हैं।दोनों टैटू आर्टिस्टों ने बताया कि हमने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पिछले 2 सालों तक रिसर्च की पिछले साल कोविड की वजह से ये टल गया था लेकिन आज ये सपना पूरा हो गया । इन टैटू के माध्यम से हम अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमें बहुत सावधानी रखनी पड़ रही है। कोई भी नाम रिपीट न होने जाए या किसी नाम पर दूसरा नाम न लिख जाए इसका खास ख्याल रखा।

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अनूठे रिकॉर्ड को पूरा करने में नीरज पाटीदार ने भी अहम भूमिका निभाई है। नीरज ने बताया कि मैंने अपने शरीर पर शहीदों के नाम लिखवाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं इस मौके पर आए गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के नेशनल हेड ‘आलोक कुमार’ ने बताया कि वैसे तो रिकॉर्ड बनते रहते हैं, लेकिन इस तरह का कोई रिकॉर्ड अब तक नहीं बना है। उन्होंने बताया कि माही पाटीदार और मल्लिका चौहान ने दावा किया है कि उनका टार्गेट 12 घंटे के आसपास का था लेकिन उन लोगो ने इसे 5 घंटे 45 मिनिट में ही पूरा कर दिया । इन लोगो को एक नाम लिखने में 15 सेकंड के आसपास का समय लगा है ।

तीन दिन तीन रात 80 लोग के बनाए थे टैटू
माही पाटीदार इससे पहले भी एक रिकॉर्ड कायम कर चुके है । माही ने इस से पहले तीन दिन और तीन रात लगातार टैटू बनाए थे । इस टैटू एक्सपर्ट ने इटली के टैटू एक्सपर्ट को हराकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के टैटू एक्सपर्ट बनाने वाले इस शख्स माही पाटीदार कहते कि वल्र्ड निकॉर्ड बनाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। इसके लिए उन्होंने भोपाल में ही रहकर ट्रेनिंग ली है। इस दौरान उन्होंने केवल टैटू मेकिंग के बारे में ही सेचा। इस सफलता के बारे में वे कहते हैं कि इसके लिए उन्होंने बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के काम किया है।

बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड
टैटू मेकिंग के फील्ड में माही ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड सम्मान पाया है। माही ने इटली के ऐलस को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड टैटू मेकिंग के क्षेत्र में मिला गोल्डन बुक ऑफ  वल्र्ड रिकॉर्ड में स्थान माही ने 61 घंटे 40 मिनट तक टैटू बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

22 अप्रैल को बनाया रिकॉर्ड
माही ने 22 अप्रैल को दोपहर 12.20 बजे टैटू बनाना शुरू किया था। 24 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर उन्होंने टैटू वर्क पूरा किया। इसके पहले यह रिकॉर्ड इटली के टैटू आर्टिस्ट एलेस एंड्रो बोनाकोर्सी के नाम था। जिन्होंने 57 घंटे 25 मिनट का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

प्राकृतिक रंगों से बनते थे टैटू
जनजातीय समुदाय अपने शरीर में विशेष निशान बनवाते थे। इसे स्वास्थ्य के हिसाब से काफी अच्छा मान जाता था। इसमें प्रयोग होने वाले रंग काफी प्राकृतिक होते थे।

आज फैशन सिंबल
आज के दौर में टैटू एक फैशन सिंबल बन गया है। माही कहते हैं कि टैटू बनाने की प्रोफेशनल ट्रेनिंग काफी महंगी है। टैटू बनाने का खर्च 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक आता है। इसके उपकरण महंगे होते हैं। इन दिनों बाजार में 500 रुपए प्रति स्क्वेयर इंच से लेकर 1500 रुपए प्रति इंच के टैटू बनाए जा रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button