प्रमुख खबरें

पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान कर लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत

पीलीभीत। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से लखीमपुर आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई। जबकि 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर हाईवे पर हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी लखीमपुर जिले के गोला कस्बे के रहने वाले हैं।

गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे श्रद्धालु

खबर के मुताबिक हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद बुधवार को शाम पांच बजे गोला के लिए वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। घायलों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं मौके पर प्रशासन के आला अफसर हैं। बताया जा रहा है कि जहां पर हादसा हुआ है, वह जंगल का इलाका है और सुबह 4 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुख
इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त  दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक है, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

इन दस  लोगों की हुई मौत

मृतकों के नाम: लक्ष्मी (28) पत्नी संजीव निवासी गोला, रचना (28) पत्नी कृष्णपाल निवासी गोला, सरला देवी (60) पत्नी लालमन शुक्ला निवासी गोला, हर्ष (16) पुत्र संजीव निवासी गोला, खुशी (2) पुत्री संजीव निवासी गोला, सुशांत (14) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला, आनंद (3) पुत्र कृष्णपाल निवासी गोला, लालमन (65) पुत्र नंदलाल निवासी गोला, श्यामसुंदर (55) पुत्र लालमन निवासी गोला, चालक दिलशाद (35) पुत्र आशिक निवासी गोला के नाम शामिल हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button