गैजेट्स

फोन चोरी होने के बाद ऐसे करें ट्रैक,जानिए ये आसान तरीका

हम सब के लिए मोबाइल फोन (Mobile phone) का चोरी होना किसी सदमे से कम नही , पैसों के नुकसान की चिंता के साथ फोन चोरी होने से अपने मोबाइल डाटा (Mobile data) के चोरी हो जाने की फिक्र भी होती है और साथ ही उसके गलत इस्तेमाल होने की आशंका काफी बढ़ जाती है । आमतौर पर चोरी हुए फोन (Stolen phone) को खोजना काफी मुश्किल होता है। लेकिन यहां हम आपको एक खास तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना सिम कार्ड (Sim Card) , इंटरनेट ऐक्सेस (Internet access) और जीपीएस लोकेशन (GPS location) अपने चोरी हुए फोन को ढूंढ पाएंगे। इसके लिए आपको केवल IMEI नंबर की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं अगर फोन गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाएं।

रिटेल बॉक्स पर होता है IMEI नंबर
IMEI की फुल फॉर्म इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होती है। चोरी हुए फोन का IMEI नंबर आपको रिटेल बॉक्स पर मिल जाएगा। यह आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिल जाएगा। IMEI नंबर को 15 अंको का होता है जो एक बार कोड के ऊपर लिखा होता है।IMEI नंबर को कोई नहीं बदल सकता है. इस नंबर को नोट करके रखना चाहिए.

मोबाइल का ऐसे लगाएं पता
फोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आप मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए इसका पता लगा सकते हैं। आईएमईआई नंबर की मदद से फोन को आसानी से ट्रैक (track) किया जा सकता है। फोन ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड(Tracker app download) करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर मिल जाएगा। इस ऐप की मदद से आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं।

इस तरीके से करें ट्रैक

फाइंड माई फोन एप
सबसे पहले आप अपने फोन में फाइंड माई फोन एप डाउनलोड करें। इसे हमेशा इनेबल रखें, इससे फोन चोरी होने की दशा में आपको उसकी लोकेशन का पता चल जाएगा।

आप एंड्रायड यूजर्स है तो गूगल ड्राइव पर और आईओएस यूजर है तो आईक्लाउड पर अपने डाटा को सेव कर सकते है। अगर भविष्य में फोन करप्ट भी हो जाता है तो भी आप इसके माध्यम से डाटा को रिकवर कर सकते है। ऐसा करने पर आपका फोन सिक्योर हो जाएगा और आप आसानी से उसे कंट्रोल कर सकेंगे।

आपका फोन भले ही चोरी हो गया लेकिन आप पीसी से उसके प्रमुख अकाउंट्स का पासवर्ड चेंज कर सकते है जैसे-बैंकिंग, शॉपिंग, ईमेल इत्यादि।

अपने फोन को स्ट्रांग पासवर्ड (Strong password) से सुरक्षित करें। पासवर्ड अल्फान्यूमैरिक (Alphanumeric) होना चाहिए और हो सकें तो उसमें स्पेशल कैरेक्टर (Special character) भी जोड़ दें ताकि चोरी होने की दशा में भी कोई आपको नुकसान न पहुंचा सकें क्योंकि तब आपका पासवर्ड हैकर (Password hacker) के लिए क्रैक (Crack) करना मुश्किल होगा।

क्या IMEI को ब्लॉक किया जा सकता है?
अगर आप IMEI नंबर ब्लॉक (number block) करते हैं, तो उसी वक्त को फोन ब्लैकलिस्ट (Phone blacklist) हो जाता है और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। आमतौर पर फोन के IMEI को इसलिए ब्लॉक किया जाता है कि ताकि उसका गलत इस्तेमाल न हो सके। फोन वापस मिलने की स्थिती में लीगल तरीके से ब्लैकलिस्टेड IMEI नंबर को लीगली अनब्लॉक (Legally unblocked) भी कराया जा सकता है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button