मध्यप्रदेश

MP टाइगर रिजर्व के कोर इलाकों में 1 अक्टूबर से घूम सकेंगे टूरिस्ट, 3 महीने से बंद थे

भोपालःप्रदेश में कोरोना के मरीज कम होने लगे, और साथ ही बारिश का मौसम भी रुकसत होने को हैं। इन सभी हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य पर्यटन विभाग ने मध्यप्रदेश के के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क को 1 अक्टूबर से से फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए। ये 1 अक्टूबर के बाद अगले साल जून तक खुले रहेंगे।इसके लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क बना है। पहले ही दिन 3235 बुकिंग अक्टूबर महीने के लिए हो चुकी है। नेशनल टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में टूरिस्टों की चहल-कदमी बारिश मंस 3 महीने के लिए बंद कर दी गई थी। सभी नेशनल पार्क 1 जुलाई से बंद कर दिए गए थे, जो अब खुलने वाले हैं। 1 अक्टूबर से टूरिस्ट यहां पर घूम सकेंगे।

इस वजह से थे बंद
मध्य प्रदेश में स्थित ये 6 नेशनल पार्क कोरोना की दूसरी लहर के कारण बंद थे. फिर इन्हें बारिश की वजह से जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी बंद रखा गया। लेकिन अब बारिश में कमी को देखते हुए राज्य के सभी 6 नेशनल टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में एक अक्टूबर से पर्यटन शुरू किया जाएगा। इन पार्कों में एंट्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग 21 सितंबर से शुरू हुई, पहले ही दिन बंपर बुकिंग भी दर्ज की गई।

पहले दिन 3235 बुकिंग
मध्यप्रदेश के 6 नेशनल पार्क में घूमने के 21 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन 3235 लोगों ने अपनी बुकिंग करा ली है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि अगले माह दशहरा उत्सव के कारण उन दिनों के भी शत-प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है।

पर्यटकों ने पहले से करवाई बुकिंग
मंगलवार को नेशनल पार्कों के लिए शुरू हुई बुकिंग में सबसे ज्यादा कान्हा नेशनल पार्क और बांधवगढ़ नेशनल पार्क में जाने के लिए पर्यटकों में उत्साह नजर आया। इन्हीं दो स्थानों पर एक हजार से ज्यादा लोगों ने पहले दिन ही ऑनलाइन बुकिंग करवाई। अब तक करीब 3,235 लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई, इनमें कान्हा नेशनल पार्क के लिए 1239, बांधवगढ़ के लिए 1115, पेंच के लिए 737, सतपुड़ा के लिए 93, पन्ना के लिए 46 और संजय टाइगर रिजर्व के लिए 5 पर्यटकों ने पहले दिन ऑनलाइन बुकिंग करवाई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button