ताज़ा ख़बर

कोरोना पर सख्ती: केरल में आज से लगा टोटल लॉकडाउन, तमिलनाडु-राजस्थान में 10 से लगेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का प्रचंड स्वरूप बढ़ता ही जा रहा है। तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों (State governments) ने सख्त पाबंदियां (Strict restrictions) लगाना शुरू कर दिया है। अब दक्षिणी राज्य केरल (Southern state of Kerala) में भी कम्प्लीट लॉकडाउन (Complete lockdown)  का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने बताया कि केरल में 8 मई से 16 मई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। बेवजह घर से निकलने की मनाही रहेगी।

केरल सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, एक जिले से दूसरे जिले में जाने में भी पाबंदी रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही इसकी अनुमति होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public transport) भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, ट्रेन और फ्लाइट चालू रहेंगी। जो लोग दूसरे राज्यों से केरल आएंगे, उन्हें कोविड 19  (Covid-19) जगरथा पोर्टल (Jagratha Portal) पर रजिस्टर कराना होगा या फिर उन्हें होटल या किसी संस्था में 14 दिन क्वारनटीन रहना होगा और इसका खर्च आपको खुद उठाना होगा।

राजस्थान में भी सोमवार से संपूर्ण लॉकडाउन
वहीं, राजस्थान में भी 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं (Emergency services) को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी। विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं होगी।





इन राज्यों में भी 10 मई से लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते तमिलनाडु (Tamil Nadu) और मिजोरम में भी लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का ऐलान कर दिया गया है। तमिलनाडु में 14 तो मिजोरम (Mijoram) में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। तमिलनाडु में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं मिजोरम में 10 मई से लेकर 17 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है।

हैदराबाद में शेर संक्रमित, पंजाब में चिड़ियाघर बंद
पिछले दिनों हैदराबाद के एक चिड़ियाघर में 8 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हैदराबाद में इंसानों से ही जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है। इसके बाद पंजाब सरकार ने 31 मई तक सभी चिड़ियाघर और वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी (Wildlife Century) को बंद करने का फैसला लिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button