भोपालमध्यप्रदेश

चुनाव की उल्टी गिनती शुरू: आज से नामांकन दाखिल कर सकेंगे उम्मीदवार, दो नवंबर तक नाम ले सकेंगे वापस

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज शनिवार को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। सभी 230 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो जाएगा। जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। नामांकन दाखिल करने के लिए उन्हें 6 दिन का समय मिलेगा। उम्मीदवारों को अभ्यर्थियों को नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की सुविधा प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी अभ्यर्थी रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से आनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकता है। जमानत राशि का भुगतान आॅनलाइन माध्यम से कर सकता है। नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म 2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। किसी भी अभ्यर्थी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिये प्रारूप सी 1 एवं सी 4 देना होगा।

31 अक्टूबर को होगी नामांकन की जांच
नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए रिटर्निंग आॅफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार एवं चार अन्य व्यक्तियों को रिटर्निंग आफीसर कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। यहां पर बता दें कि नामांकन पत्र 22 अक्टूबर को रविवार, 24 को दशहरा, 28 को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के अवकाश के कारण नहीं लिए जाएंगे। वहीं 30 अक्टूबर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार होंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी दो नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। जिसके बाद यह फैसला हो जाएगा कि कौन सा दल इस चुनाव में बाजी मारेगा। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस जैसे बड़े दलों के अलावा आम आदमी पार्टी, बसपा, सपा, जयस जैसे दल भी चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button