हिमाचल में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, तेज बहाव में बहीं गाड़ियां

ताजा खबर : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश (monsoon rain) का कहर जारी है। पहाड़ी इलाकों (hilly areas) में हो रही मूसलाधार बारिश (torrential rain) से जन-जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज हुई मूसलाधार बारिश से भारी तबाही (massive destruction) हुई है। राज्य में हुई तेज बारिश से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त (vehicles damaged) होकर बहती हुई नजर आई। जबकि कई घर जमींदोज हो गए हैं। इस घटना के बाद से वहां पर रह रहे लोग दहशत में आ गए हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया (social media) पर भागसुनाग (Bhagsunag) का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि हुई मूसलाधार बारिश से पानी के तेज बहाव में गाड़ियां क्षतिग्रस्त होकर बह रही हैं। लोग सड़क के किनारे खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं और खुद को पानी के तेज बहाव से बचाने की कोशिश में जुटे हैं। अचानक बादल फट जाने के कारण यहां पर नदियों (rivers) में पानी ज्यादा हो गया है और बहाव तेज होने के कारण नदियां उफान पर हैं। ऐसे में नदियों के आसपास बसे सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पागलनाला (Paglnala) में बाढ़ आने से औट-लारजी-सैंज मार्ग (Aut-Larji-Sainj route) बंद हो गया। यहां सब्जियों के साथ निगम की बसें व अन्य वाहन फंसे गए हैं। जिला में करीब 15 से अधिक सड़कों पर भूस्खलन (landslides on roads) होने से अवरूद्ध हो गई है। वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की चार बसें फंस गई है। ब्यास (Byas), पार्वती (Parwati), सरवरी खड्ड (Sarvari Khad) सहित जिला के नदी-नाले उफान पर हैं। मानसून की पहली बरसात में ही कुल्लू शहर (Kullu City) पानी-पानी हो गया है। सड़क व रास्तों में जगह-जगह पानी के तालाब बनने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश होने से किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। सेब और अन्य फसलों के लिए बारिश संजीवनी का काम करेगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मंगलवार तक जिला में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वह नदी नालों के समीप न जाएं।