सावन का तीसरा सोमवार कल ,जानें तिथि और पूजा की विधि

देवों के देव कहे जाने वाले महादेव को सावन का महिना बहुत प्रिय है । सावन मास में सोमवार के दिन का विशेष महत्व माना गया है। ऐसे मैं सावन सोमवार के दिन व्रत धारण कर महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं । भगवान शिव की पूजा करने से भी कई प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। अब तक सावन का पहला सोमवार और सावन का दूसरा सोमवार बीत चुका हैं अब सावन का तीसरा सोमवार आने वाला है। सावन का तीसरा सोमवार 09 अगस्त 2021 को है। इस दिन पंचांग के अनुसार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है।
चातुर्मास में शिव पूजा का महत्व
चातुर्मास चल रहा है। श्रावण यानि सावन का महीना चातुर्मास का पहला मास है। मान्यता है कि जब भगवान विष्णु का शयन काल के लिए पाताल प्रस्थान करते हैं तो पृथ्वी की बागड़ोर भगवान शिव को सौंप देते हैं। चातुर्मास के प्रथम मास सावन में भगवान शिव, माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक का भ्रमण करते हैं और शिव भक्तों का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
सावन सोमवार
पंचांग के अनुसार सावन का तीसरा सोमवार 09 अगस्त 2021 को है. इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। सावन का आखिरी सोमवार 16 अगस्त 2021 को है।
सावन सोमवार को राहु काल
सावन सोमवार में राहु काल का विशेष ध्यान रखना चाहिए. राहु काल को अशुभ योग माना गया है। इस योग में पूजा और शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। सोवान के तीसरे सोमवार यानि 09 अगस्त 2021 को पंचांग के अनुसार राहु काल का समय प्रात: 07 बजकर 26 मिनट से प्रात: 09 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है।
पूजा विधि
सावन सोमवार में भगवान शिव की विशेष पूजा का विधान बताया गया है। इस दिन शिवजी का श्रद्धा पूर्वक अभिषेक करना चाहिए और उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए।