खेल

इस ‘चिराग’ से रोशन है उम्मीद हिन्दुस्तान की 

तोक्यो । भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian Badminton Player) सात्विक साइराज रांकिरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy)और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी चीनी ताइपै के यांग ली और चि लिन वांग (Yang Lee and Chi-Lin Wang of Chinese Taipei) को हराकर अपने पहले ओलंपिक (Tokyo Olympics, 2021)  में शानदार शुरूआत की ।

दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी चिराग और सात्विक ने तीसरी वरीयता प्राप्त ली और वांग को 21 . 16, 16 . 21, 27 . 25 से हराया । इस साल चिराग और सात्विक ने योनेक्स थाईलैंड ओपन, टोयोटा थाईलैंड ओपन और विश्व टूर फाइनल्स (Yonex Thailand Open, Toyota Thailand Open and BWF World Tour Finals )जीते थे ।

पुरूष एकल वर्ग में हालांकि भारत के बी साइ प्रणीत (B Sai Praneeth) ओलंपिक में पदार्पण करने के साथ पहले ही मैच में इस्राइल के निचली रैंकिंग वाले मीशा जिल्बरमैन (Misha Zilberman of Israel) से सीधे गेम में हार गए ।

सात्विक और चिराग ने अपने प्रतिद्वंद्वियों का बराबरी से सामना करके एक घंटे छह मिनट में जीत दर्ज की । ब्रेक तक उन्होंने 11 . 7 की बढत बना ली थी जो बरकरार रखते हुए पहला गेम जीता । दूसरे गेम में ली और वांग ने वापसी की । तीसरे गेम में मुकाबला बराबरी का था और भारतीयों ने तनाव पर काबू पाते हुए जीत अपने नाम की ।

वहीं विश्व चैम्पियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता और 15वीं रैंकिंग वाले प्रणीत को 47वीं रैंकिंग वाले मीशा ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 17, 21 . 15 से हराया ।

प्रणीत का सामना अब दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी नीदरलैंड के मार्क काजोउ ( Mark Caljouw of the Netherlands) से होगा ।

पहले गेम में प्रणीत ने 8 . 4 की बढत बना ली थी लेकिन जिल्बरमैन ने पांच अंक सीधे लेकर पासा पलट दिया । प्रणीत ने कई सहज गलतियां भी की ।जिल्बरमैन ने 15 . 13 की बढत बना ली जो जल्दी ही 19 . 14 की हो गई । इसके बाद प्रणीत वापसी नहीं कर पाये ।

रेलियों में भी प्रणीत उनसे काफी पीछे रहे और रफ्तार का सामना भी नहीं कर पाये ।

जिल्बरमैन ने आठ मैच प्वाइंट के साथ स्मैश लगाकर पहला मैच जीत लिया ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button