टोक्यो ओलंपिक: सिंधु की शानदार शुरुआत, सिर्फ 29 मिनट में ही जीता पहला मुकाबला

ताजा खबर : टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के आगाज का आज तीसरा दिन है। भारत (India) की स्टार बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु (Star badminton player PV Sindhu) ने ओलंपिक के इस महाकुंभ में जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने इजरायल की केन्सिया पोलिकारपोवा (Israel’s Ksenia Polikarpova) को आसानी से मात दी। महिला सिंगल में भारत की इकलौती सिंधु ने मात्र 29 मिनट में इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी 21-7, 21-10 से हराकर यह जीत लिया। सिंधु का अगला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) की च्युंग एनगान यी (cheung ngan yi) से 27 जुलाई को होगा।
बता दें कि इस खेल में सिंधु शुरुआत से ही अपनी प्रतिद्वंद्वी सेनिया पर हावी रहीं। उन्होंने लगातार 13 प्वाइंट हासिल किए। गेम अंतराल तक सिंधु 11-5 से आगे रहीं। इस बढ़त को लगातार बरकरार रखते हुए सिंधु ने महज 13 मिनट में पहला गेम 21-7 जीत लिया।
वहीं सिंधु दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया और इंटरवल तक 11-4 की बढ़त ले ली। हालांकि वर्ल्ड नंबर-58 पोलिकारपोवा ने इसके बाद वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सिंधु के क्रॉस कोर्ट शॉट्स का तोड़ नहीं निकाल पाईं। अंतत: सिंधु ने दूसरे गेम को भी महज 16 मिनट में जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के लिए आसानी से क्वालिफाई कर लिया, क्योंकि वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग (BWF Ranking) में शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल थीं। अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं सिंधु को महिला एकल में छठी वरीयता मिली है और उन्हें ग्रुप ‘जे’ में रखा गया है। इस ग्रुप में सिंधु के अलावा हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी और इजरायल की पोलिकारपोवा सेनिया को भी जगह मिली है।