खेल

आईपीएल-2021: आज आमने-सामने होंगे आरआर-एसआरएच, अंक तालिका में सबसे नीचे हैं दोनों

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के 28वें मैच में आज दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royalsर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होगा। खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स ने राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले डेविड वॉर्नर (David warner) को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन (Kane williamson) को कमान सौंपी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा। रॉयल्स ने अब तक 6 में से 2 मैच जीते हैं, जबकि सनराइजर्स ने 6 में से एक मैच में जीत दर्ज की है। रॉयल्स अंक तालिका में 7वें और सनराइजर्स सबसे नीचे 8वें स्थान पर है ।

आईपीएल रिकॉर्ड (Ipl record) की बात करें, तो सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक (2013-2020) 13 मुकाबले हुए हैं। सनराइजर्स ने 7, जबकि राजस्थान ने 6 मैचों में बाजी मारी है। पिछले 5 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 बार राजस्थान रॉयल्स को मात दी। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई वाली रॉयल्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। उसे दूसरे मैच में पहली सफलता मिली और इसके बाद फिर दो मैच हार गई। कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद फिर उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।





जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और बेन स्टोक्स (Ben stokes) की गैरमौजूदगी का रॉयल्स के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा है। बल्लेबाजी पूरी तरह से सैमसन पर निर्भर हो गई, जो पहले मैच में 119 रन बनाने के बाद नहीं चल सके हैं। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Opener jose butler) अभी तक छह मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके। मध्यक्रम में डेविड मिलर (David miller) ने पांच मैचों में एक ही अर्धशतक जड़ा है, जबकि रियान पराग (Ryan pollen) का सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा है। गेंदबाजी में महंगे खरीदे गए क्रिस मॉरिस (Chris morris) 6 मैचों में 11 विकेट ले सके हैं, लेकिन टीम को अपने दम पर जिताने में नाकाम रहे।

राहुल तेवतिया को 6 मैचों में 1 ही विकेट मिला है। सीनियर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 4 और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur rahman) ने 6 मैचों में 5 विकेट लिये हैं। युवा चेतन सकारिया ने 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स पिछले दोनों मैच हार चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हालांकि वे बदकिस्मती से सुपर ओवर में हार गए। सनराइजर्स की बल्लेबाजी डेविड वॉनर्र, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन पर निर्भर है। वॉर्नर ने दो अर्धशतक जमाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बेयरस्टो का भी यही हाल ही, जबकि विलियमसन ने तीन ही मैच खेले और 66 उनका उच्चतम स्कोर रहा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button