खेल

टोक्यो ओलंपिक: आज का दिन भारत के लिए बेहद खास, तीन खेलों में मेडल की उम्मीद

खेल : टोक्यो। जापान (Japan) में खेले जा रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज चौथा दिन है। पदक स्पर्धाओं की बढ़ती संख्या के बीच अब भारतीय एथलीटों (Indian athletes) से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ती जा रही है। आज खेली जा रही प्रतियागिता में भारत के खिलाड़ी 10 अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं, जिनमें से तीन खेलों में मेडल भी दांव पर हैं। आज भारत की शुरूआत अच्छी रही, जिसमें आर्चरी (Archery), टेबल टेनिस (table tennis) और तलवारबाजी (fencing) में जीत से शुरूआत हुई।

भारतीय तलवारबाज भवानी देवी (Indian swordsman Bhavani Devi) ने पहले राउंड में ऐतिहासिक जीत हासिल की। हालांकि भवानी दूसरे राउंड में हार गईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इतिहास (History) रच दिया है। इसके अलावा मेंस आर्चरी टीम (Men’s Archery Team) को क्वार्टर फाइनल में मजबूत कोरिया (Korea) से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बैडमिंटन (badminton) में भी सात्विक और चिराग (sattvik and Chirag) की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। तलवारबाजी के दूसरे दौर में भवानी देवी को हार गईं। जबकि टेबल टेनिस में एकल मुकाबले में सुर्तिथा मुखर्जी (Surtitha Mukherjee) भी अपना मैच नहीं जीत सकीं।

वहीं पुरुषों की टेबल टेनिस स्पर्धा के एकल मुकाबले में शरत कमल ने जीत हासिल कर तीसरे दौर में जगह बनाई। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए चौथा दिन बेहद खास है। मनिका बत्रा (Manika Batra), सुमित नागल (Sumit Nagal) और अंगद वीर सिंह बाजवा (Angad Veer Singh Bajwa) के अलावा कई भारतीय एथलीट (Indian athlete) अलग-अलग स्पर्धाओं में पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे।





शरत कमल ने किया कमाल
टेबल टेनिस की पुरुषों की एकल स्पर्धा में भारत के शरत कमल (Sharath Kamal) ने कमाल कर दिया। उन्होंने दूसरे राउंड में पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया (Tiago Apollonia) को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। छठे गेम में एक समय स्कोर 9-9 से बराबर होने के बाद शरत कमल ने अगले दो अंक हासिल किए और 4-3 से मुकाबला जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

फेंसिंग स्पर्धा में भवानी ने नादिया को दी मात
टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारत ने जीत के साथ शुरूआत की। महिलाओं की फेंसिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में भवानी ने ट्यूनीशिय की बेन अजीजी नादिया को मात दी। इस दौरान भारत की सीए भवानी के आगे ट्यूनीशियाई प्रतिद्वंदी टिक न सकी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button