ताज़ा ख़बर

कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, आज देश में मिले 3.32 लाख नए मरीज, 2,263 की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन संक्रमण (Infection) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। लगातार दूसरे दिन आज देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए। देश में 3,32,730 लाख (3,32,730 Lakh) कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि कल 3.15 लाख मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार दो दिन मामले तीन तीन लाख से ऊपर पहुंचे। डब्ल्यूएचओ (WHO) के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ जब मामले तीन लाख से ऊपर गए। 20 दिसंबर 2020 को अमेरिका (America) में 4,02,270 और 10 जनवरी 2021 को अमेरिका में ही कोरोना वायरस (Corona virus) के 3,13,516 मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2,263 मरीजों की मौत हुई। देश में इस वक्त 24,28,616 सक्रिय मामले हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 पहुंच गई। 24 घंटे के दौरान 1,93,279 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। ऐसे में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,36,48,159 हो गई है। देश में अब तक 13,54,78,420 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।





अगर मामले इसी रफ्तार (speed) से बढ़ते रहे तो भारत में तीन दिन में कोरना संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी। किसी और देश ने अब तक कोरोना संक्रमण (Corona infection) की ऐसी स्थिति नहीं देखी है। कोविड19 (COVID-19) ने किसी और देश में स्वास्थ्य तंत्र को इस तरह नहीं झकझोरा है। चिंता की बात है कि देश में लगातार 17वें दिन एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातार 10वें दिन देश में 1000 से अधिक मौतें हुई हैं और पिछले तीन दिनों से वायरस 2000 से अधिक लोगों की जान ले रहा है। पिछले 10 दिनों में ही 15000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते अमरनाथ की यात्रा भी पड़ी खटाई में 

85 फीसदी से नीचे है ठीक होने की दर
कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड (New records) बना रहा है।





टीका लगने के बाद कितने लोग हुए संक्रमित
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य ने टीका लगने के बाद संक्रमितों की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की। इसके अनुसार, टीका लगवाने वाले 10 हजार में से दो से चार लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने बताया कि देश में अब तक 93,56,436 ने कोवाक्सिन (Kovaxin) की पहली डोज ली जिनमें से 4208 संक्रमित हुए। वहीं 17,37,178 में से 695 दूसरी डोज के बाद संक्रमित हुए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button