धर्म

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ,पूर्णिमा के दिन करें ये काम

बुद्ध पूर्णिमा 26 मई, बुधवार के दिन पड़ रही है। बुद्ध पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं (Mythological beliefs) के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध (Lord Buddha) का जन्म हुआ था। मां लक्ष्मी (Maa laxmi) को भी यह तिथि अति-प्रिय है। पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है इसलिए यह दिन माँ लक्ष्मी को प्रिय है। मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी के कुछ खास उपाय करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है । पूर्णिमा के दिन ये खास उपाय करने से हमें शुभफल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि आज के दिन किया गया दान हमें कई सारे फल दिलाता है। आज के दिन का क्या है ज्योतिष महत्व, आइए जानते हैं।

इस तरह करें माता लक्ष्मी की पूजा
वैशाख पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर नित्यकर्म के बाद स्नान कर लें और पूरे दिन श्रद्धा से उपवास रखें। रात्रि में फूल, धूप, दीप, अन्न, गुड़ चंद्र देव की पूजा करके उन्हें अर्पित करें। इसके बाद जल से भरा हुआ एक घड़ा जरूरतमंद को दान दें। पकवान का भी दान करें। पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की मूर्ति पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन्हें हल्दी से टीका लगाएं. अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर उस जगह पर रख दें जहां आपका पैसा रहता है। इससे घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। पूर्णिमा के दिन यज्ञ में तिल और चीनी की आहुति देने से अच्छे और मंगल फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से कई जन्म के पाप और दोष मिट जाते हैं। लेकिन इस बार लॉकडाउन (Lockdown) लगा है ऐसे में घर में गंगा मैया को स्मरण करते हुए घर में ही स्नान करें।

इस मंत्र का करें जाप
पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” या ” ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:. ” मंत्र का जप करते हुए अर्ध्य देना चाहिए। इससे घर की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।

 मां लक्ष्मीकी करें पूजा
पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ (Peepal tree) में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करें।

चंद्र देव को दें अर्घ्य
वैवाहिक जीवन (married life) में खुशियां लाने के लिए पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी में से किसी को चंद्रमा को अर्घ्य अवश्य देना चाहिए. पति- पत्नी साथ में भी अर्घ्य दे सकते हैं।

ब्राह्मणों को करें दान
वैशाख पूर्णिमा के दिन ब्राह्मणों को दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन पांच या सात ब्राह्मणों को सत्तू, चीनी, गुड़ और तिल दान करने से मनचाहा फल मिलता है। लॉकडाउन है तो आप ऑनलाइन (Online) भी दान कर सकते हैं। या चाहें तो किसी जरूरतमंद के लिए खाने का इंतजाम करवा दें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button