प्रमुख खबरें

पीके-ममता के बीच तीन घंटे मंत्रणा, टीएमसी अब राष्ट्रीय राजनीति में तलाशेगी जमीन

प्रमुख खबरें : कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (west bengal assembly elections) में लगातार तीसरी जीत के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (State Chief Minister Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई है। ऐसे में अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब राष्ट्रीय राजनीति (national politics) में अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ममता ने कल शुक्रवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) से लंबी मंत्रणा भी की थी।

पीके और ममता की मीटिंग में अगले सप्ताह TMC के जिला स्तर के संगठन में भारी बदलाव पर भी चर्चा हुई है। दरअसल, टीएमसी में एक-एक व्यक्ति एक पद की नीति को आगे लागू करने के लिए ही जिला स्तर में टीएमसी के संगठन में फेरबदल किया जाएगा। जहां ज्यादातर ऐसे नेताओं को बदला जाएगा जिनके पास एक से ज्यादा पद हैं।





सिर्फ यही नहीं, राष्ट्रीय राजनीति में टीएमसी की रणनीति को लेकर भी दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई। टीएमसी ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही इरादे साफ कर दिए हैं कि अब ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की इच्छुक हैं। इसपर भी क्लिक करें- ‘दीदी’ को बंगाल फतह (Bengal Conquest) कराने वाले प्रशांत किशोर को अब राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं।

टीएमसी की ओर से इसके लिए एक ब्लूप्रिंट (blueprint) बनाया जा रहा है जो इस महीने के अंत तक या अगस्त में सार्वजनिक किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस चर्चा में पहले शुरूआत त्रिपुरा (Tripura) से की जाए या कौन से राज्य में टीएमसी की आगे बढ़ने की संभावना है और किस तरीके से आगे बढ़ना है, उस राज्य में टीएमसी की नीति का स्वरूप क्या होगा, इस पर भी लंबी बातचीत हुई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button