ताज़ा ख़बर

आईटी मंत्री के साथ टीएमसी सांसदों ने किया दुर्व्यवहार, सरकार ने अपनाया कड़ा रुख

ताजा खबर: नयी दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र में आज लगातार तीसरे दिन भी पेगासस जासूसी कांड (Pegasus detective scandal) पर हंगामा जारी रहा। पेगासस मामले पर आईटी मंत्री (IT Minister) ने जैसे ही अपनी बात रखनी शुरू की वैसे ही टीएमसी सांसदों (TMC MPs) ने मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnav) के हाथों से कागज छीन लिया और उसके टुकड़े कर हवा में लहरा दिया। टीएमसी सांसदों द्वारा किए गए इस तरह के दुर्व्यवहार को लेकर सरकार (Government) ने कड़ा रुख अपना लिया है और दुर्व्यवहार करने वाले विपक्षी दलों (opposition parties) के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।

वैष्णव उस समय उच्च सदन में पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों और इस मामले में विपक्ष के आरोपों पर सदन में बयान दे रहे थे। सरकारी सूत्रों ने कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों ने एक मंत्री सहित सत्ताधारी दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया। उनके मुताबिक सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने ऐसा व्यवहार किया गया।

एक केंद्रीय मंत्री ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा, उनका (विपक्षी सदस्यों) व्यवहार संसदीय मर्यादा पर धब्बा है इसलिए हम उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यसभा के सभापति से संपर्क कर रहे हैं। दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, उपसभापति हरिवंश (Deputy Chairman Harivansh) ने बयान देने के लिए वैष्णव का नाम पुकारा। इसी समय, TMC और कुछ विपक्षी दल के सदस्य हंगामा करते हुए आसन के समीप आ गए तथा नारेबाजी करने लगे।





इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन ने केंद्रीय मंत्री के हाथों से बयान की प्रति छीन ली और उसके टुकड़े कर हवा में लहरा दिया। इस स्थिति में वैष्णव ने बयान की प्रति सदन के पटल पर रख दी। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सदन के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने विपक्षी दलों के नेताओं को मिलकर आश्वस्त किया था कि वैष्णव बयान देने के बाद उनके सवालों का जवाब भी देंगे लेकिन यह प्रयास विफल हुआ।

जब उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी उसके बाद भी सदन में तनाव का माहौल था और दोनों पक्षों के बीच तीखी बयानबाजी हुई। इस बीच, सेन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने ही वाले थे कि उनके सहयोगियों ने उन्हें बचा लिया।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें