गैजेट्स

Timex Helix Smart 2.0 Smartwatch लॉन्च,कम कीमत में खूबियां करेंगी इंप्रेस

Timex Helix Smart 2.0 को भारतीय बाजार(Indian market) में लॉन्च कर दिया गया है । Timex की ये खास स्मार्टवॉच बॉडी टेम्परेचर, हार्ट रेट (body temperature, heart rate) और कई खास फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टवॉच में स्क्वॉयर डायल दिया गया है और इसे एक या दो नहीं बल्कि इस Timex Smartwatch को 5 अलग-अलग रंगों में उतारा गया है। बेहद ही कम कीमत में उतारी गई इस लेटेस्ट वॉच को लेकर दावा किया गया है कि इस डिवाइस के साथ 9 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके साथ ही वॉच खरीदने पर लोगों को DocOnline की एक महीने की निःशुल्क सदस्यता भी मिलेगी।आइए आपको Timex Helix Smart 2.0 Price in India और सभी खूबियों की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Timex Helix Smart 2.0 के स्पेसिफिकेशन (Specification)
टाइमेक्स हेलिक्स स्मार्ट 2.0 स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसके दाहिने किनारे पर सिंगल फिजिकल बटन है। यह वॉच नौ दिनों तक एक्टिव उपयोग और स्टैंडबाय पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ की पेशकश करेगी। कंपनी का दावा है कि Helix Smart 2.0 को फुल चार्ज होने में करीब तीन घंटे का समय लगता है। Timex Helix Smart 2.0 में ट्रेडमिल, बास्केटबॉल, योग, फ़ुटबॉल, बैडमिंटन और स्किपिंग सहित 10 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं। यह IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें चुनने के लिए 24 से अधिक वॉच फ़ेस हैं। चार वॉच फ़ेस बिल्ट इन हैं, जबकि 20 अन्य Timex iConnect ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं। उपयोगकर्ता अपने डेटा को Google Fit और Apple Health के साथ सिंक कर सकते हैं और स्टेप्स और कैलोरी बर्न पर नज़र रख सकते हैं। Timex Helix Smart 2.0 ऐप और ईमेल नोटिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है।

Timex Helix Smart 2.0 की भारत में कीमत
नए टाइमेक्स हेलिक्स स्मार्ट 2.0 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टवॉच अमेजन के माध्यम से बेचा जाएगा। यह स्मार्टवॉच पांच स्ट्रैप रंग विकल्पों में उलपब्ध होगी। जो ब्लैक, ब्लैक मेश, ग्रीन, रोज़ गोल्ड मेश और व्हाइट हैं। वियरेबल को 26 जुलाई और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button