मध्यप्रदेश

राजा पटेरिया को आगे रख नरोत्तम ने गांधी परिवार पर बोला बड़ा हमला, क्या कहा- पढ़ें खबर

बड़े आश्चर्य की बात है कि इतने गंभीर मामले में भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सोनिया गांधी , राहुल गांधी , प्रियंका गांधी सब चुप है। किसी ने बयान की निंदा तक नही की।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या वाले बयान पर भाजपा पहले ही दिन से कांग्रेस पर हमलावर है। अब इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गांधी परिवार पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हत्या का बयान देने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के मामले में कांग्रेस आलाकमान चुप क्यों हैं। यह एक आश्चर्य से कम नहीं है। नरोत्तम ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इटालियन कांग्रेस चुप रह सकती है लेकिन कानून अपना काम करेगा।

नरोत्तम ने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि इतने गंभीर मामले में भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सोनिया गांधी , राहुल गांधी , प्रियंका गांधी सब चुप है। किसी ने बयान की निंदा तक नही की। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी राजा पटेरिया के खिलाफ कार्यवाही करने की जगह ट्वीटर पर चिड़िबाज बने हुए है और सशर्त बयान का विरोध कर औपचारिकता पूरी कर करते दिख रहे है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह तो उल्टा राजा पटेरिया के समर्थन में खड़े है। यह सब यही सकेंत देते हैं कि राजा पटेरिया ने यह बयान इटालियन कांग्रेस के इशारे पर ही दिए हंै। इससे कांग्रेस का चेहरा एक बार फिर बेनाकब हो गया है।

पटेरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है केस
वहीं राजा पटेरिया की गिरफ्तारी के बारे में नरोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे के लगभग पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को दमोह जिले के हटा स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । उन्हें पवई न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी निरस्त कर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस पूरी को अंजाम पन्ना पुलिस ने दिया है। प्रधानमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी और जनता को हत्या के लिए उकसाने के मामले में भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया निबंध प्रतियोगिता को
गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा हैं कि सामाजिक ताने-बाने के साथ छेड़छाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उज्जैन में आयोजित पैगंबर मोहम्मद को लेकर की जा रही निबंध प्रतियोगिता को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। उज्जैन में पैगाम ए इंसानियत सोसाइटी द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। बता दें कि यह प्रतियोगिता सिर्फ गैर-मुस्लिम लोगों के लिए आयोजित की गई थी। इस बात को लेकर सवाल उठने लगे थे।

प्रतियोगिता का क्या था मकसद कराई जाएगी जांच
गृह मंत्री ने कहा कि उज्जैन में सिर्फ गैर मुस्लिमों के लिए आयोजित हो रही हजरत मोहम्मद पर निबंध प्रतियोगिता की जानकारी मिली थी। विवाद सामने आने पर एसपी उज्जैन को निर्देशित कर इसे रुकवा दिया गया है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समझ से परे हैं। प्रतियोगिता कराने के पीछे मकसद की जांच की जाएगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button