ताज़ा ख़बर

भगोड़े चोकसी पर कसा शिकंजा: भारत वापस लाने डोमिनिका पहुंचा भारतीय विमान

ताजा खबर: नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले (PNB scam) का भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Chaukasi) पर अब शिकंजा कसता जा रहा है और उसको भारत (India) लाने की कवायद शुरू हो गई है। इस बीच भगोड़े चोकसी को लाने के लिए भारतीय विमान (Indian aircraft) डोमिनिका (Dominica) पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउने (PM Gaston Browne) ने पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय विमान डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे (Douglas-Charles Airport) पर आ गया है। बुधवार को मेहुल चोकसी क्यूबा (Cuba) भागते वक्त रास्ते में ही डोमिनिका में पकड़ा गया। मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है। इसके बाद मेहुल की करतूतों से परेशान होकर एंटीगुआ की सरकार ने डोमिनिका से उसे सीधे भारत को सौंपने का अनुरोध किया है। इस प्राइवेट विमान (Private aircraft) से चोकसी को वापस भारत भेजा जा सकता है।

बता दें कि भगोड़ा करोबारी मेहुल चाकेसी अभी डोमिनिका पुलिस (Dominica Police) की हिरासत में है। इससे पहले, PM ब्राउने ने कहा था, मुझे लगता है कि उसे भारत को सौंपने में कोई कानूनी-अड़चन नहीं आएगी। मेरा मानना है कि उसे प्राइवेट जेट के जरिए अगले 48 घंटे में भारत को प्रत्यर्पित किया जा सकता है। मैंने भारत सरकार (Indian government) से अपने अधिकारियों को प्राइवेट जेट में डोमिनिका भेजने के लिए कहा है। इस प्राइवेट जेट से चोकसी को वापस भारत भेजा जाएगा। भारतीय अधिकारियों (Indian officials) को उसे वापस ले जाने की व्यवस्था करनी होगी।





मेहुल की चोट लगी तस्वीरें आईं सामने
डोमिनिका की जेल में बंद भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में चोकसी जेल में बंद नजर आ रहा है। तस्वीरों में उसके हाथ और आंख के पास चोट लगी नजर आ रही है।

एंटीगुआ से फरार हुआ था मेहुल
भगोड़ा कारोबारी Mehul Choksi 23 मई की शाम को एंटीगुआ स्थित अपने घर से गायब हो गया था। उसके बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। हालांकि, उसके पहचान के एक शख्स ने दावा किया था कि वो क्यूबा भाग गया है। मेहुल चोकसी एंटीगुआ का नागरिक है और वो पानी के रास्ते भागने की फिराक में था, लेकिन जैसे ही वो डोमिनिका पहुंचा, उसे अधिकारियों ने पकड़ लिया।एंटीगुआ के PM ने कहा कि उन्होंने चोकसी के बारे में डोमिनिका के पीएम से बात की है। ब्राउने ने कहा कि उन्होंने चोकसी को एंटीगुआ भेजने के लिए कहा है क्योंकि उसे यहां संवैधानिक सुरक्षा मिली हुई है। उसके पास एंटीगुआ की नागरिकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button