ताज़ा ख़बर

मप्र में शराब की होम डिलीवरी से पहले ही सक्रिय हुए ठग, साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) लगाया गया है। जिसके कारण बाजार के साथ-साथ शराब दुकानों (Liquor shops) को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच राज्य सरकार (state government) ने शराब की होम डिलीवरी (Home delivery) करने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के बाद राज्य में शराब ठग (Wine thugs) भी सक्रिय हो गए हैं। शराब की होम डिलीवरी के नाम पर लोगों को ठगा भी जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए साइबर सेल (Cyber cell) ने एक एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। दरअसल, मध्यप्रदेश में करीब एक महीने से लॉकडाउन (Lockdown) है। इस दौरान सभी शराब की दुकानें भी बंद हैं। शराब के शौकीन जुगाड़ से शराब की लत पूरी करने की जुगत में हैं और इसी का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं।

मध्यप्रदेश में अभी शराब की आॅनलाइन बिक्री (online sales) की मंजूरी तो नहीं मिली है लेकिन साइबर ठगों ने सोशल मीडिया साइट्स (Social media sites) पर आॅनलाइन शराब खरीदने और होम डिलीवरी का मैसेज भेजकर ठगना शुरू कर दिया है। भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट को ऐसी शिकायतें मिली हैं।




ऐसे सामने आया मामला
दरअसल, भोपाल के रहने वाले एक शख्स को उनके मोबाइल पर शराब की होम डिलीवरी का मैसेज आया था। मैसेज में दिए नंबर पर जब कॉल किया तो उन्हें बीयर की कैरेट (Beer Carat) के एवज में तय राशि का आधा पैसा एडवांस में आॅनलाइन करवा लिया और कहा गया कि डिलीवरी के समय आधा पैसा दे देना। एडवांस जमा कराने के बाद भी जब काफी देर तक डिलीवरी नहीं हुई तो उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया गया तो नंबर बंद मिला। इसके 2 दिन बाद पीड़ित ने पुलिस (Police) से शिकायत की। सायबर क्राइम यूनिट (Cybercrime unit) ने फिलहाल शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद साइबर सेल की तरफ से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना काल में आॅनलाइन शराब बिक्री के नाम पर होने वाली ठगी से बचने के लिए भोपाल साइबर क्राइम यूनिट ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लिखा है…

  • सस्ते या लुभावने आॅफर में ना आएं।
  • अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक ना खोलें।
  • किसी भी तरह के आॅनलाइन फॉर्म को भरने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें।
  • मध्यप्रदेश में फिलहाल आॅनलाइन लिकर डिलीवरी की मंजूरी नहीं है इसलिए प्रलोभन में ना आएं।

बता दें कि मध्यप्रदेश में भले ही अभी आॅनलाइन शराब बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले ही आॅनलाइन शराब बिक्री शुरू हो चुकी है और इसका फायदा अब मध्यप्रदेश में साइबर ठग उठाने में लगे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button