ताज़ा ख़बर

पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में लश्कर के तीन दहशतगर्दों को किया ढेर

 ताजा खबर : जम्मू। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आज सुरक्षाबलों (security forces) को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorists) के बीच हुई देर रात मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर आईजी (Kashmir IG) ने बताया कि मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा (Pakistani Lashkar Commander Ejaz alias Abu Huraira) भी शामिल है, बाकी दो स्थानीय आतंकी हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर मुठभेड़ हुई है वहां पर सेना ने सर्च आपरेशन भी जारी कर दिया है।

रेल सेवा शुरू किए जाने की पूर्व संध्या पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों द्वारा किसी बड़ी साजिश का अंजाम देना था। जम्मू-श्रीनगर हाईवे (Jammu-Srinagar Highway) के काजीगुंड मीरबाजार इलाके (Qazigund Mirbazar locality) में दमजान रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार की शाम आतंकियों द्वारा प्लांट की गई IED को सेना ने बरामद कर लिया है। बनिहाल से बारामुला के बीच आज से पूरी तरह रेल सेवा शुरू किए जाने की पूर्व संध्या पर प्लांट IED की बरामदगी से बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है।





पुलिस ने बताया कि शाम को रेलवे ट्रैक के पास आईईडी देखी गई। इस पर तत्काल बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) को बुलाया गया। दस्ते ने IEDको कब्जे में लेकर उसे निष्क्रिय किया। इस दौरान आस-पास के इलाकों में आवागमन रोक दिया गया था। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

इससे पहले पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर कर दिए गए थे। सुंदरबनी में दो पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) समेत प्रदेश में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने छह दहशतगर्द ढेर कर दिए गए थे। एलओसी से सटे राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ को नाकाम करते दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में नायब सूबेदार समेत दो जवान भी शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया। सुंदरबनी के अलावा कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में भी दो-दो आतंकी मारे गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button