शाजापुर जिले में गड्ढे में डूबे तीन मासूम

मध्यप्रदेश। बारिश (rain) के कारण खेत खलियानों से लेकर खेतों में पानी भर चुका है। खेल खेल में मासूम इन गड्ढों में चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
मध्य प्रदेश (MP) के शाजापुर (Shajapur) जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर सलसलाई (Salsalai) थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की पानी भरे एक गड्ढे (pit) में डूबने से मौत हो गई।
गुलाना पुलिस चौकी (Gulana police station) के प्रभारी तकेसिंह धूलिया (Takesingh Dhulia) ने शनिवार को बताया कि दो बहनें अपने ममेरे भाई के साथ घर के पास ही खेल रहीं थी और इसी दौरान बच्चे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गए, जिससे अरमान (Armaan) (8) ज्योति (jyoti) (8) व वंदना (Vandana) (6) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बच्चियां मोहनबड़ोदिया गांव (Mohan Barodia village) की रहने वाली थीं और अपने मामा के घर आई थीं। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिए गए हैं। गुलाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
शाजापुर जिले में इसी तरह मासूमों के डूबने की अब तक बीते 10 दिनों में तीन हादसे हो चुके हैं, जिसमें पांच नाबालिगों की मौत हो चुकी है।