भोपाल

अव्यवस्थाओं का ये वैक्सीनेशन सेंटर, गुस्सा और हंगामा के बीच बेहोश होकर गिरे बुजुर्ग

भोपाल। मध्यप्रदेश (mp) में वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) के तहत शनिवार को राजधानी भोपाल (bhopal) में कोवीशल्ड का सेकंड डोज (Second Dose of Coveshield) लगाया जा रहा है। भोपाल में 25 सेंटर बनाए गए हैं। लेकिन कुछ सेंटरों में भारी अव्यवस्थाओं के कारण जमकर हंगामा हुआ। पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

मामला शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वैक्सीनेशन सेंटर (Saraswati Shishu Mandir Vaccination Center) का है।  यहां 2 घंटे के भीतर ही सारे स्लॉट बुक हो गए। जब बाहर खड़े करीब 800 लोगों को वैक्सीन (vaccine) नहीं लगने की जानकारी दी गई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे हंगामा करने लगे।

मामले को संभालने के लिए हबीबगंज थाना (Habibganj Police Station) पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर 12.30 बजे तक हंगामा होता रहा।

शिवाजी नगर के इस सेंटर पर कुल 400 डोज लगाई जानी है। इसके स्लॉट 11 बजे तक बुक हो चुके थे। इस कारण स्टाफ ने रजिस्ट्रेशन (registration) करने ही बंद कर दिए। बाहर खड़े लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई। यह बात जब लोगों को पता चली तो वे नाराज हो गए।

इधर, वैक्सीन लगाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। कई लोगों को पुलिसकर्मी ने धक्का देकर हटाया। कुछ लोग वैक्सीनेशन रूम (vaccination room) में भी पहुंच गए और स्टॉफ से नोकझोंक करने लगे। टीआई राकेश श्रीवास्तव (Rakesh Srivastava) समेत अन्य पुलिसकर्मी वैक्सीन खत्म होने एवं सर्वर नहीं चलने का हवाला देते हुए लोगों को लौटा दिया। जिस रूम में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था, वहां से भी लोगों को बाहर निकाल दिया गया।

बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी
इस सेंटर में बाग सेवनिया (Bagh Sevaniya) से सेकेंड डोज लगवाने के लिए 70 साल के बुजुर्ग बब्बन चौरड़िया (Babban Chordia) बेटे एवं पोते के साथ आए थे। करीब दो घंटे तक वे लाइन में ही लगे थे। इस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे होकर गिर पड़े। उनके सिर में चोट आई। बेटे व पोते ने उन्हें संभाला। साथ ही मौके पर ही फर्स्ट एड (first aid) दिया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button