प्रमुख खबरें

अबकी बार-200 पार का लक्ष्‍य हासिल करना है: जेपी नड्डा

भोपाल के बूथ क्रमांक 53 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुना ‘मन की बात’

भोपाल। राजधानी पहुंचे भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं में उत्‍साह भरते हुए कहा- अबकी बार 200 पार का लक्ष्‍य हासिल करना है। नड्डा स्टेट हैंगर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया, जिस पर उन्‍होंने कहा- मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे राजाभोज की नगरी भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। मेरे स्वागत में जो उत्साह कार्यकर्ताओं में दिख रहा है वह आने वाले समय का संदेश दे रहा है। आपका यह उत्साह अनायास ही नहीं है, यह आप सबकी तपस्या, कड़ी मेहनत, लोगों की सेवाभाव, समाज को आगे बढ़ाना और सरकार व संगठन में समन्वय रखकर के चलने का नतीजा है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री सहित बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।

नड्डा ने कहा कि आज विशेष तौर से भारतीय जनता पार्टी का नवीन कार्यालय के भूमि पूजन और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है। उन्‍होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह योजना से बहनों के स्वाभिमान की दिशा में मील का पथ्थर साबित होगा। उन्हांने कहा कि पहले लाड़ली लक्ष्मी और अब लाड़ली बहना योजना बनाकर यह साबित होता है कि हम किस प्रकार से महिलाओं को सशक्त बनाने और हर समाज को ताकत देने के लिए हमारे कार्यक्रम लक्षित होते हैं। हमारी सोच अति पिछड़े वर्ग को ताकत देना और मुख्यधारा में शामिल करना लक्ष्य है। लेकिन कुछ लोग है जो गाली भी देते है और अंहकार भी समाप्त नही होता। उनका अंहकार बडा और समझदारी छोटी है। उन्होंने कहा कि हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के साथ सभी समाज वर्ग के साथ गांव, गरीब, पीड़ित, शोषित एवं दलित को एक साथ जोड़ना और समानता के साथ आगे लेकर बढ़ते जाना है। मध्यप्रदेश के लाड़ली बहना योजना सहित अन्य सभी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुचाने की जिम्मेदारी हमारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके बाद गांधी नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 6 के बूथ क्रमांक 53 पहुंचे और बूथ अध्यक्ष श्यामलाल बलवानी के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button