Google की ये खास सर्विस बंद होने जा रही है,30 सितंबर तक सुरक्षित कर लें अपना डेटा

Google यूजर्स के लिए बुरी खबर है। Google भारत (India) में अपने 16 साल पुराने फीचर को बंद करने जा रहा है। Google Bookmarks सर्विस 30 सितंबर 2021 को बंद होने जा रही है। Google बुकमार्क को 2005 में लॉन्च किया गया था और इसे हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं।Google की इस सर्विस के बंद होने के बाद से Google Maps में मौजूद कुछ फीचर्स प्रभावित हो सकते हैं और इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अब गूगल क्रोम के यूजर्स को Bookmark के तौर पर सुरक्षित किया गया डेटा दूसरी जगह सेव करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो 30 सितंबर के बाद Google का Bookmark डेटा डिलीट हो जाएगा।
बुकमार्क्स बहुत पॉपुलर सर्विस न हो लेकिन इसके बंद होने के बाद से Google Maps में मौजूद कुछ फीचर्स प्रभावित हो सकते हैं जो अभी भी गूगल बुकमार्क में मौजूद है। ये दोनों ऐप्स सिंक थे लेकिन गूगल बुकमार्क्स को बंद करने का मतलब है कि यूजर्स का ‘Starred’ लोकेशन भी डिलीट हो जाएगा। हालांकि अभी तक इसके बारे में पूरी तरह से चीजें साफ नहीं हो पाई हैं। यूजर्स के लिए एक तरीका यह है कि मैप्स द्वारा इन स्थानों को सेव करने वाली सूची को केवल ‘Starred’ लिस्ट बुकमार्क के साथ सिंक करने के लिए स्विच कर लिया जाए।
ऐसे सेव करें अपने बुकमार्क (Save your bookmarks like this)
सबसे पहले Google.com/bookmarks पर जाएं
वहां आपको आपके बुकमार्क दिखेंगे
अब आपको Export Bookmarks का विकल्प दिखेगा
इस पर क्लिक करे आप बुकमार्क को किसी अन्य जगह पर सेव कर सकेंगे
कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर Google Maps पर ऐसे सेव कर सकते हैं प्लेस
गूगल मैप्स यूजर्स को अपना फेवरेट प्लेस एक लिस्ट में जोड़ने का मौका देता है जिसे बाद में देखा जा सकता है। इसके लिए आपको गूगल मैप को ओपन करके क्लिक या फिर बिजनेस, प्लेस या लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड को सेट करके सर्च करें और फिर अपनी लिस्ट को सेव कर लें. सिर्फ यूजर्स ही सेव्ड प्लेस को ढूंढ सकते हैं।
अन्य वेबसाइट से प्लेस को कैसे करें सेव
अगर एक वेबसाइट में गूगल मैप्स से एम्बेडेड मैप है तो आप उसे गूगल मैप्स पर सेव कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर क्लिक करें और जगह की जानकारी निकालने के लिए मैप पर उस प्लेस पर क्लिक करें और फिर सेव पर क्लिक कर लिस्ट को चुनें। आपका स्टार और वेबसाइट नेम आपके डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप पर दिखने लगेगा।