गैजेट्स

OnePlus Watch का ये स्पेशल एडिशन लॉन्च, नींद और ब्लड ऑक्सीजन करेगी ट्रैक

वनप्लस (Oneplus) दुनिया में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है। वनप्लस अब अपनी खास स्मार्टवॉच वनप्लस Cobalt लिमिटेड एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में कंपनी ने शानदार लुक और बेहतर फीचर्स दिए हैं। ये नई वॉच मार्च में लॉन्च किए गए OnePlus Watch का स्पेशल वेरिएंट है। नई वॉच के मिडिल फ्रेम (Middle frame) में ओरिजनल वनप्लस वॉच में दिए गए स्टेनलेस स्टील बिल्ड (Stainless steel build) की जगह कोबाल्ट अलॉय दिया गया है. साथ ही इसमें सफायर ग्लास भी मौजूद है. स्पेशल एडिशन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं। ऐसा माना जा रहा है की वनप्लस की ये Cobalt लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच मौजूदा वॉच से कहीं ज्यादा शानदार और बेहतर होगी।

OnePlus Watch Cobalt Limited Edition की कीमत (cost)
OnePlus की नई स्मार्टवॉच (Smartwatch)की कीमत 1,599 युआन (करीब 18 हजार रुपये) है। फिलहाल इसे चाइनीज ई-कॉमर्स वेबसाइट(Chinese E-Commerce Website) JD.com से खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच की बिक्री 17 मई 2021 से शुरू होगी।

स्मार्टवॉच की खासियत (Features of smartwatches)
क्लासिक एडिशन की ही तरह वनप्लस वॉच कोबाल्ट एडिशन में भी 316L स्टेनलेस स्टील की सुविधा दी गई है, लेकिन कोबाल्ट एलॉय फ्रेम के साथ। इसमें सर्कुलर शेप वाला डायल मिलता है, जिसपर सफायर ग्लास कवर और चारों तरफ गोल्ड कलर फिनिश दी गई है। इसमें लेदर और फ्लोरो रबर स्ट्रैप (Fluoro rubber strap) का ऑप्शन मिलता है । खास बात यह है कि कोबाल्ट एडिशन का पैकेजिंग रिटेल बॉक्स (Packaging retail box) भी नए लक्जरी डिजाइन में आता है। दोनों वेरिएंट्स के लुक में थोड़ा अंतर जरूर है, लेकिन स्मार्ट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स एक जैसे ही हैं। स्मार्टवॉच अभी भी 454×454 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 1GB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह वॉच ऑक्सीजन, स्लीप और हार्ट बीट मॉनिटरिंग जैसी ऐक्टिविटीज को ट्रैक (Track activities)कर सकती है। सिंगल चार्ज (Single charge) में ये स्मार्टवॉच दो हफ्ते तक का बैटरी बैकअप दे सकती है

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button