मध्यप्रदेश

पेगासस पर कांग्रेस नेता ने कहा- बंद फोन को चालू कर अश्लील फोटो खींच लेता है यह साफ्टवेयर

मध्य प्रदेश : ग्वालियर। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश (Mohan Prakash) ने पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Detective Scandal) को लेकर बहुत ही अजीबो गरीब दलील दी। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के ग्वालियर दौरे पर आए मोहन प्रकाश ने कहा कि पेगासस एक ऐसा खतरनाक साफ्टवेयर (dangerous software) है जो फोन के बंद रहने पर भी कैमरे को चालू कर अश्लील फोटो (porn photos) खींच लेता है। इसी कड़ी में जब उनसे कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें देरी होने का मुख्य कारण सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबियत खराब होना।

वहीं पेगासस जासूसी कांड पर एक बार फिर अपना दोहराते हुए प्रकाश ने कहा कि सरकार ने जासूसी के लिए ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो आपका फोन बंद होने और दूसरे कमरे में होने के बावजूद फोन का कैमरा आन कर देगा, आप नहा रहे होंगे तो आपकी अश्लील तस्वीरें भी ले लेगा। ये दलील देते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि मैं चुनाव आयोग (election Commission) से पूछना चाहता हूं कि जब बंद मोबाइल से इतना काम हो सकता है तो सॉफ्टवेयर के माध्यम से तो EVM को क्यों हैक नहीं किया जा सकता





उन्होंने आगे कहा कि लोग कहते हैं हम वोट कहीं देते हैं, और वो चला किसी और पार्टी को जाता है इसलिए मेरा आग्रह है कि चुनाव आयोग को अगले चुनाव मतपत्र से कराना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को भी इसमें दखल देना चाहिए, राजनीतिक दलों को भी इस कड़ा निर्णय लेना चाहिए। वहीं देश में बढ़ती महंगाई पर केन्द्र सरकार (central government) को घेरते हुए मोहन प्रकाश ने मीडिया से कहा कि इसके पूरी तरह दिल्ली में बैठी सरकार है।

इस वजह से नहीं हो पा रहा अध्यक्ष पर फैसला
कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित न होने के सवाल पर मोहन प्रकाश ने कहा कि अभी कोरोना काल (Corona Time) था। हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर है, इसलिए इस पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके बारे में पार्टी जल्दी निर्णय लेगी। मोहन प्रकाश का कहना है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी देश के लोगों के सवालों पर लड़ रही है। कांग्रेस भले ही छोटे स्तर पर लड़ रही है, लेकिन देश के हर कोने में कांग्रेस लड़ रही है. ये लड़ाई पार्टी की नहीं, बल्कि भारत की लड़ाई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button