मध्यप्रदेश

बहनों के लिए शिवराज ने लिया बड़ा संकल्प, हरदा में बोले- हर एक को बनाऊंगा लखपति

चौहान ने कहा कि प्रदेश की गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना शुरू की गई है। इस योजना से मेरी सभी पात्र बहनें लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि भाई-बहन का स्नेह, आत्मा और प्रेम का संबंध है। बहन-बेटियों का सम्मान और उनका कल्याण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 102 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बहनों का निरंतर सशक्तिकरण हो रहा है। जिन लाड़ली लक्ष्मियों को मैंने गोद में खिलाया था, आज वे सरकार चलाने का काम कर रही हैं। आज ऐसी ही एक बेटी भारती हरदा नगर पालिका अध्यक्ष है। राज्य सरकार ने पंचायतों में बहनों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया, जिससे आज ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक मेरी बहनें राज कर रही हैं।

चौहान ने कहा कि प्रदेश की गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना शुरू की गई है। इस योजना से मेरी सभी पात्र बहनें लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि भाई-बहन का स्नेह, आत्मा और प्रेम का संबंध है। बहन-बेटियों का सम्मान और उनका कल्याण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैं अक्सर यह गाना गुनगुनाता रहता हूँ “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। बहनों की खुशी मेरी खुशी है। बहनों की जिंदगी खुशहाल हो, यह मेरे मुख्यमंत्री बनने की सार्थकता है। मध्यप्रदेश में भाई-बहन का यह अटूट बंधन विकास भी करेगा और जनता का भविष्य भी बनाएगा।

24 हजार सरकारी पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
वहीं उन्होंने बेरोजगार युवाओं को लेकर कहा कि इनके लिए जल्द ही बहुत अच्छी योजना आ रही है। वो है लर्न एंड अर्न करो और सीखो कमाई योजना। इस योजना को हम जून में शुरू करेंगे। जो बच्चे काम सीखने जाएंगे, वह चाहे फैक्ट्री में जाएं, सर्विस सेक्टर में जाएं, उन्हें काम सीखने के बदले 8,100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, ताकि बेरोजगार न रहे। उन्हें कुछ न कुछ मिलता रहे और साल भर बाद वह काम सीखकर अपना काम शुरू करें। प्रदेश में हर व्यक्ति के लिए रोजगार की व्यवस्था की गई है। एक लाख 24 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। हर माह ढाई लाख व्यक्तियों को रोजगार के लिए ऋण दिया जाता है।

पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दी थी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत सरकार ने जनता के कल्याण की बहुत सी योजनाएं बंद कर दी थी, जिन्हें हमने फिर से चालू किया है। हमारी सरकार में सिंचाई का रकबा साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर हो गया है। हरदा मध्यप्रदेश का पहला शत-प्रतिशत सिंचित जिला बन गया है। क्षेत्र के लिए मोरन गंजाल योजना स्वीकृत की गई है। पहले यहां मूंग पैदा नहीं होती थी, आज बड़ी मात्रा में मूंग पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि रहटगांव को तहसील, कांग्रेस ने नहीं भाजपा ने बनाया था। रहटगांव में आपने नगर परिषद बनाने की बात कही है। आप इतना जरूर करें कि 20,000 की आबादी चाहिए। ग्राम पंचायतों की स्वीकृति ले लें। कुछ गांव जोड़ने पड़ेंगे। वह स्वीकृति मिलते ही रहटगांव को नगर परिषद बना दिया जाएगा। उप-स्वास्थ्य केंद्र का भी उन्नयन किया जाएगा।

सीएम ने यह की घोषणाएं
शिवराज ने कहा कि रहटगांव को हमारी सरकार ने तहसील बनाया था, अब आबादी की शर्त पूरी होने पर रहटगांव को नगर परिषद बनाया जायेगा। यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाएगा। टिमरनी के स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल में किया जाएगा और इसका नया भवन स्वीकृत किया जाएगा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदखाल और भीमपुरा में नया विद्युत सब स्टेशन और रहटगाँव में कॉलेज भी स्वीकृत किया जाएगा।

योजनाओं को दोहराया
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में दोहराया कि मैंने तय किया बेटी पैदा होते ही साथ लखपति बन जाए। हमने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। अब हमारी 44 लाख 4 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं। जन्म से लेकर शिक्षा, शादी तक की व्यवस्था हमने कर दी, इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना बना दी। अब मैंने ये भी तय किया है की मेरी बेटी मेडिकल, इंजीयरिंग की पढ़ाई करेगी तो उसकी फीस उसके मम्मी-पापा नहीं मामा शिवराज भरेगा। हमने तय किया कि पुलिस में 30 प्रतिशत भर्ती मेरी बहनों की होगी। आज बहनें पुलिस की वर्दी में बदमाशों की अक्ल ठिकाने लगा रहीं हैं। शिवराज ने दोहराया कि सगा भाई साल में एकबार उपहार देता है। मेरे मन में आया कि तू भी भाई है। सालभर में एक बार नहीं, हर महीने कुछ न कुछ देना चाहिए। निर्णय किया कि बहनों को हर महीने एक हजार रुपये दूंगा, साल में 12 हजार रुपये बहनों को दूंगा। इस दौरान सीएम ने कहा कि हर बहन को लखपति बनाना मेरा संकल्प है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button